Advertisement
मानव शृंखला का हुआ पूर्वाभ्यास
जगदीशपुर/कगड़हनी. जगदीशपुर में उतरवारी जंगल महाल पंचायत की मुखिया मीरा सिंह के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों, शिक्षक, आंगनबाड़ी कर्मी सहित अन्य लोगों ने पूर्वाभ्यास किया. वहीं, मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने जुलूस निकाल कर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया. बभनियांव, नारायणपुर सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी जुलूस निकाला. मानव शृंखला निर्माण की […]
जगदीशपुर/कगड़हनी. जगदीशपुर में उतरवारी जंगल महाल पंचायत की मुखिया मीरा सिंह के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों, शिक्षक, आंगनबाड़ी कर्मी सहित अन्य लोगों ने पूर्वाभ्यास किया. वहीं, मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने जुलूस निकाल कर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया. बभनियांव, नारायणपुर सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी जुलूस निकाला. मानव शृंखला निर्माण की तैयारी को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न संगठनों व शैक्षणिक संस्थानों ने रिहर्सल किया और जुलूस निकाला. जन सहकारी महाविद्यालय बराप के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार पंकज के नेतृत्व में मानव शृंखला बनाकर रिहर्सल किया गया. मौके पर प्रो कौशलेश कुमार, मूर्ति राय, शमीम अहमद, दया शंकर सिंह, ललित सिंह, ललन कुमार मेहता, प्रेम कुमार चौबे उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विष्णु शंकर त्रिपाठी को संयोजक बनाया गया है.
वहीं, स्थानीय बनास नदी से जागरूकता रथ को अगिआंव विधायक प्रभुनाथ प्रसाद व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ अकबर अली ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement