स्वास्तिक अल्युमिनियम के मालिक दीपक जैन के चास साहु मार्केट स्थित आवास व अन्य चार गोदामों में भी छापेमारी हुई. रांची में राज कुमार अग्रवाल, डॉ एसपी जैन, राजेश अडकिया व मनोज डरोलिया से पूछताछ की जा रही है. चास में आयकर विभाग की ओर से छापेमारी शुरू करने के समय स्वास्तिक अल्युमिनियम के मालिक फिलहाल दीपक जैन किसी वैवाहिक समारोह में भाग लेने से शहर के बाहर है. फिलहाल श्री जैन को बुधवार तक चास वापस लौटने की सूचना है.
श्री जैन के आवास में छापेमारी के दौरान माता-पिता व दो पुत्रों से भी आयकर के अधिकारियों ने पूछताछ करने की सूचना है. चास में छापेमारी के दौरान आइटीओ अभय दूबे, कमलेश कुमार, आयकर निरीक्षण मनोज कुमार, अविनाश कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. साथ ही सुरक्षा बल को भी रखा गया है.