22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश का निश्चय यात्रा के दौरान बड़ा दावा, पूरे समाज को ऐसा बना देने का लिया संकल्प

बांका : निश्चय यात्रा के क्रम में गुरुवार को बांका पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नशाबंदी के समर्थन में 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला में भाग लेने की अपील की. आरएमके मैदान में आयोजित चेतना सभा में उन्होंने कहा कि न सिर्फ शराब, बल्कि पूरे समाज को नशामुक्त करेंगे. 21 जनवरी से लगातार दो […]

बांका : निश्चय यात्रा के क्रम में गुरुवार को बांका पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नशाबंदी के समर्थन में 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला में भाग लेने की अपील की. आरएमके मैदान में आयोजित चेतना सभा में उन्होंने कहा कि न सिर्फ शराब, बल्कि पूरे समाज को नशामुक्त करेंगे. 21 जनवरी से लगातार दो माह तक नशामुक्ति अभियान चलाया जायेगा. इसकी शुरुआत में मानव शृंखला बना कर लोग पूरे बिहार में खड़े होंगे. दो करोड़ अधिक लोगों के इसमें शामिल होने की संभावना है. जब लोग इसके समर्थन में खड़े होंगे, तो लोगों को मालूम होजायेगा कि अब बिहार में नशा नहीं चल सकता है. पूरे देश में संदेश जायेगा, जब बिहार के लोग नशामुक्ति के समर्थन में एकजुटता प्रदर्शन करेंगे.
बिहार ने हमेशा इतिहास रचा है, इस बार भी रचेगा. सीएम ने सभा में मौजूद लोगों से हाथ उठा कर मानव शृंखला में शामिल होने का संकल्प दिलाया. साथ ही बांका नगर पंचायत को नगर पर्षद का दर्जा देने का एलान किया. इसके पूर्व हेलीकॉप्टर से सीएम बौंसी प्रखंड की कुड़रो पंचायत के सिंहेश्वरी गांव पहुंचे. गांव में हर घर नल का जल, गलियों का पक्कीकरण, हर घर बिजली योजना का शुभारंभ किया. सीएम ने गांव में घूम कर सात निश्चय के कार्यक्रम की जानकारी ली. इसके बाद बांका सदर अस्पताल स्थित जीएनएम नर्सिंग स्कूल भवन का उद्घाटन किया. फिर वह लोक शिकायत निवारण केंद्र पहुंचे और आवेदनों की जानकारी ली.
चेतना सभा में सीएम ने लोगों से समाज में प्रेम, भाईचारा, सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की. कहा कि यदि कोई बिगाड़ने की कोशिश करे, तो उसके चक्कर में मत पड़िएगा. एकजुट रह कर बिहार को आगे बढ़ाने में सहयोग करें. हमारा इतिहास गौरवशाली है, हम गौरव के उस स्थान को फिर प्राप्त करेंगे.
शराब कारोबारियों पर है नजर
सीएम ने शराबबंदी अभियान पर चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं की मांग पर शराब बंद करने का एलान चुनाव के पूर्व किया था. जब मौका मिला, तो हमने शराब बंद करा दिया. अब पूरे बिहार में शराबबंदी है. अब घर-घर में शांति है. अब घर में लड़ाई नहीं होती. पहले कमाई शराब में गंवा देते थे, अब बाजार से घर के लिए सब्जी खरीद कर आता है. इतना बड़ा सामाजिक काम हुआ. कुछ लोग आलोचना करते हैं. कहते हैं पांच हजार करोड़ का नुकसान हो गया. हम इसे नुकसान नहीं मानते.
शराबबंदी से लोगों के 10 हजार करोड़ बचे. सात माह में दूध, मिठाई, कपड़े की बिक्री बढ़ गयी. अपराध में कमी आ गयी. हालांकि समाज में तरह-तरह के लोग होते हैं. कुछ लोग किसी तरह से चोरी-छिपे शराब लाकर बेचता है. सब पर नजर है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप भी इसकी सूचना पुलिस को दें. जब तक आप एकजुट होकर नजर नहीं रखियेगा, तब तक बंद नहीं सकेगा. यही नहीं यदि शराब बंद हुआ तो कहीं दूसरे मादक पदार्थ का सेवन तो नहीं कर रहे हैं. इस पर नजर रखिए. समझाइए, नहीं माने तो नशामुक्ति केंद्र पहुंचा दीजिए.
लोक शिकायत निवारण केंद्र में दें आवेदन
लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोक शिकायत निवारण केंद्र खोला गया है. वहां जाइए, आवेदन दीजिए. समस्या का समाधान होगा. कहीं भटकने की जरूरत नहीं है. कई घटनाओं का जिक्र करते हुए सीएम ने अधिक से अधिक संख्या में लोक शिकायत निवारण केंद पर पहुंचने की अपील की. उन्होंने कहा कि सात माह में एक लाख 13 हजार आवेदनों में लगभग 90 हजार आवेदनों का निबटारा हो गया है.
सात निश्चय की दी जानकारी
सीएम ने सात निश्चय की जानकारी उपस्थित लोगों को दी. हर घर नल का जल, हर घर में बिजली का कनेक्शन, हर घर में शौचालय, गांव की गलियों का पक्कीकरण और नाली का निर्माण. ये सात निश्चयों में चार निश्चय हैं. खुशी है कि आज कुड़रो गया था. वह पंचायत खुले में शौच से मुक्त हो गया. यदि हर जगह ऐसा हुआ तो 90 फीसदी बीमारी खत्म हो जायेगी. इतना ही नहीं घर-घर नल का जल उपलब्ध कराना है. हम इस पर काम कर रहे हैं. चार साल के अंदर इसे लागू कर देंगे. गांव में भी और शहर में भी. इसके अलावा सीएम ने कहा कि बिजली की समस्या का निदान हो रहा है. वर्ष 2017 के अंत तक कोई ऐसा गांव या टोला नहीं बचेगा, जहां बिजली नहीं पहुंचायेंगे. हर घर बिजली का कनेक्शन देंगे. इतना ही नहीं 2018 के अंत तक हर घर में बिजली का कनेक्शन मिल जायेगा. गांव की गलियों का पक्कीकरण व नाली का निर्माण भी हो रहा है. कई ऐसे गांव हैं जहां वैशाख में भी सड़क पर कीचड़ रहता है. इसलिए इस निश्चय को लागू किया है. केंद्र की सरकार शहरों को स्मार्ट सिटी बनाना चाहती है. बनाइए, पर हमारी योजना ऐसी है कि गांव स्मार्ट होगा तो लोगों को अकारण शहर की ओर नहीं जाना होगा.
युवाओं और महिलाओं के लिए भी है योजना
सीएम ने कहा कि सात निश्चय में एक निश्चय है महिलाओं के लिए. हमने राज्य सरकार की नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण की बात कही. सरकार बनते ही इसे दो माह के अंदर आरक्षण दे दिया. बाकी का दो निश्चय युवाओं के लिए है. आर्थिक हल युवाओं को बल. इसमें पांच निश्चय युवाओं के लिए बनाये हैं. हमारे यहां कम युवा कॉलेज में पढ़ने जाते हैं.
इस संख्या को बढ़ाने की जरूरत थी. हमने चुनाव के दौरान भी कहा. इसलिए हर छात्र-छात्रा जो आगे पढ़ना चाहेंगे, उसे चार लाख का स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करायेंगे. इसकी शुरुआत दो अक्तूबर से हो गयी. जो युवा रोजगार के लिए घूमते हैं, हर बार पैसे के अभाव में नहीं जा पाते हैं. हमने तय किया कि रोजगार की तलाश के लिए 20 से 25 साल तक के युवाओं को दो साल तक स्वयं सहायता भत्ता देंगे. इसके अलावा आज के जमाने में कंप्यूटर की शिक्षा जरूरी है. इतना ही नहीं हिंदी के साथ-साथ अंगरेजी की जानकारी भी जरूरी है. लोगों के साथ कुशल व्यवहार की जरूरत है. इसलिए हर युवा के लिए कुशल युवा कार्यक्रम बनाया. हर प्रखंड के कौशल विकास केंद्र स्थापित किया जा चुका है.
इतना ही नहीं जिला स्तर पर निबंधन सह परामर्श केंद्र बना है. आज किताबें इंटरनेट के जरिये उपलब्ध हैं. इसलिए हर सरकारी कॉलेजव विवि में मुफ्त में वाइ-फाइ दिया जा रहा है. फरवरी में यह शुरू हो जायेगा. युवाओं को उद्यम लगाने के लिए सहायता देंगे. इसके लिए 500 करोड़ का फंड बनाया. इसके अलावा हर जिला में पॉलिटेक्निक संस्थान, इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जा रहा है. हर जिले में जीएनएम इंस्टीट्यूट. हर अनुमंडल में भी पारामेडिकल स्कूल खुलेंगे, ताकि हमारे बच्चों को पढ़ने में कोई कठिनाई नहीं हो. सीएम ने पूरे बिहार में पांच नये मेडिकल कॉलेज और हर कॉलेज में नर्सिंग स्कूल खोले जाने की भी बात कही. कहा कि नर्सिंग के क्षेत्र में लड़कियों की जरूरत है. अगर हमारी लड़कियां ठीक से पढ़ लेंगी तो आगे का रास्ता खुल जायेगा.
चेतना सभा को प्रभारी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, एडीजे मुख्यालय सुनील कुमार, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा ने भी संबोधित किया. मंच पर स्थानीय विधायक सहित कमिश्वर, आइजी, डीआइजी, डीएम व एसपी मौजूद थे. स्वागत भाषण जिलाधिकारी डॉ निलेश देवरे ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी प्रदीप कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें