25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई नहीं, मानव शृंखला में शामिल होने को खुलेंगे स्कूल

छात्रों को पानी की बोतल, जूस लेकर आने का दिया गया निर्देश पटना : समय से स्कूल आना है. स्कूल से मानव शृंखला में शामिल होना है. और फिर वापस घर चले जाना है. पटना के तमाम स्कूलों में 21 जनवरी को यही रूटीन रहेगा. इसकी जानकारी स्कूल प्रशासन ने तमाम अभिभावकों को दे दी […]

छात्रों को पानी की बोतल, जूस लेकर आने का दिया गया निर्देश
पटना : समय से स्कूल आना है. स्कूल से मानव शृंखला में शामिल होना है. और फिर वापस घर चले जाना है. पटना के तमाम स्कूलों में 21 जनवरी को यही रूटीन रहेगा. इसकी जानकारी स्कूल प्रशासन ने तमाम अभिभावकों को दे दी है.
कई स्कूलों ने मानव शृंखला को देखते स्कूल के समय में भी बदलाव किया है, तो वहीं कई स्कूलों ने स्कूल समय पर ही छात्रों को बुलाया है. छात्र मानव शृंखला के दौरान सुरक्षित रहें, इसके लिए तमाम स्कूलों से सारे शिक्षकों को भी मानव शृंखला में शामिल करने का निर्णय लिया गया है.
वहीं, जिन स्कूलों के पास वाहन की सुविधा नहीं है, उन स्कूलों को छात्रों को ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इसके लिए स्कूल प्राइवेट वाहन का इंतजाम करेगी. लोयला हाइस्कूल से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल से 800 विद्यार्थी मानव शृंखला में शामिल होंगे. इसके लिए स्कूल से दो किलोमीटर की दूरी पर महावीर वात्सल्य लेकर जाना होगा. स्कूल के पास अपना वाहन नहीं होने से प्राइवेट इंतजाम स्कूल को करना पड़ेगा. डाॅन बास्को एकेडमी से मिली जानकारी के अनुसार 200 छात्रों को भेजा जायेगा. डाॅन बास्को स्कूल काे फेयर फील्ड कॉलोनी से दीघा तक में छात्रों को रखने का निर्देश दिया गया है.
10वीं और12वीं के स्टूडेंट्स नहीं होंगे शामिल : तमाम स्कूलों ने मानव शृंखला में 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों को शामिल नहीं करने का निर्णय लिया है. सीबीएसइ का 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू होने के कारण हर स्कूल 12वीं के छात्रों को शामिल नहीं करेंगे. वहीं, आइसीएसइ बोर्ड का 30 जनवरी से प्रैक्टिकल की
परीक्षा शुरू होगी. 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा होने के कारण इन छात्रों को मानव शृंखला में शामिल नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें