गया: जदयू महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल के नेतृत्व में बुधवार काे मानव शृंखला के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से गांधी मैदान से बाइक जागरूकता रैली निकाली गयी. सदर एसडीआे विकास कुमार जायसवाल ने रैली में शामिल लोगों को उत्साहित किया. उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को मानव शृंखला निकाले जाने से लोगों में मद्य निषेध के प्रति जागरूकता आयेगी.
इससे माहौल बदलेगा. रैली गांधी मैदान से निकल कर स्वराजपुरी राेड, टिकारी राेड, जीबी राेड, पंचायती अखाड़ा, इकबाल नगर, वारिस नगर, संजय नगर, टावर चौक, रमना रोड, पीरमंसूर, समाहरणालय गाेलंबर, कचहरी राेड हाेते हुए गांधी मैदान आकर समाप्त हुई. राजू वर्णवाल ने बताया कि गुरुवार को मानव शृंखला की सफलता के लिए डेल्हा में 11 बजे से साढ़ 11 बजे तक मॉक ड्रिल व अक्षयवट से नैली माेड़ तक 12 से साढ़े 12 बजे तक मानव शृंखला बनायी जायेगी.