Advertisement
टाटा मोटर्स: बस रूट की बात पर बिफरे अधिकारी, बैरंग लौटे यूनियन पदाधिकारी, बेनतीजा रही ग्रेड पर वार्ता
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के ग्रेड रिवीजन को लेकर लगातार हुई वार्ता बेनतीजा रही. बताया जाता है कि यूनियन की ओर से ग्रेड रिवीजन को लेकर लगातार वार्ता चली, लेकिन उसमें कोई नतीजा नहीं निकला. ग्रेड रिवीजन के लिए वार्ता को सीनियर जीएम सुमंत सिन्हा अकेले ही बातचीत करने आये. वार्ता के दौरान ग्रेड […]
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के ग्रेड रिवीजन को लेकर लगातार हुई वार्ता बेनतीजा रही. बताया जाता है कि यूनियन की ओर से ग्रेड रिवीजन को लेकर लगातार वार्ता चली, लेकिन उसमें कोई नतीजा नहीं निकला. ग्रेड रिवीजन के लिए वार्ता को सीनियर जीएम सुमंत सिन्हा अकेले ही बातचीत करने आये.
वार्ता के दौरान ग्रेड रिवीजन में बेहतर वेतन बढ़ोतरी की मांग की गयी. इसके साथ ही, उन लोगों ने बस सेवा भी पहले जैसी करने की मांग की गयी. अध्यक्ष अमलेश रजक, महामंत्री प्रकाश कुमार समेत तमाम पदधिकारी वार्ता के लिए गये थे. इस दौरान ही बस सेवा के समय को बदलने की मांग यूनियन की ओर से कर दी गयी, जिस पर सुमंत सिन्हा ने बताया कि पहले सबसे बातचीत करने के बाद ही नया रूट और समय बदला गया है. ऐसे में इसमें तत्काल कोई बदलाव संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी वे ग्रेड को लेकर बात करने आये हैं, ऐसे में फिर बस की बात लेकर क्यों बैठ जा रहे हैं? इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों की जमकर क्लास लगायी, जिसके बाद वार्ता टूट गयी और ग्रेड पर कोई बात नहीं हो सकी.
ग्रेड पर बेहतर काम नहीं कर रही यूनियन : हर्षवर्द्धन. नाराजगी जताते हुए हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि ग्रेड रिवीजन को लेकर भी जिस गंभीरता से यूनियन को बात करनी चाहिए थी, वह नहीं की जा रही है. इसको लेकर मजदूरों और कमेटी मेंबरों में गुस्सा है. यूनियन की ओर से अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने कहा कि बस सेवा और ग्रेड रिवीजन मजदूरों से सीधे जुड़े मसले हैं और उस पर किसी तरह का कोई समझौता वे नहीं करेंगे.
बेहतर ग्रेड पर बात चल रही है, कोई फटकार नहीं : अमलेश रजक. अध्यक्ष अमलेश रजक ने कहा कि हमलोग बेहतर ग्रेड के लिए लगातार बातचीत कर रहे हैं. किसी के द्वारा फटकार लगाये जाने जैसी कोई बात नहीं है. यह गलत आरोप लगाया जा रहा है. वार्ता आगे भी चलती रहेगी.
यूनियन मजदूर-हित में काम करे, हम साथ : चंद्रभान खेमा. टेल्को वर्कर्स यूनियन के पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह व उनके गुट की ओर से प्रवक्ता संजीव रंजन ने कहा है कि वे लोग सकारात्मक राजनीति में भरोसा करते हैं. अगर मजदूर हित का मसला है तो निश्चित तौर पर वे लोग यूनियन के साथ हैं. लेकिन सिर्फ मजदूरों को बरगलाया जाना बरदाश्त नहीं किया जा सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement