9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मुखिया पति के चाचा की गला दबा कर हत्या

पुत्र ने सात लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी मछली पालन को लेकर विवाद बताया पांकी (पलामू) : पीपराटांड थाना क्षेत्र के पीपराटांड निवासी पूर्व मुखिया पति अरविंद कुमार सिंह के 55 वर्षीय चाचा संतोष कुमार सिंह की हत्या गला दबा कर की गयी. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को कोटेया आहर के नाला […]

पुत्र ने सात लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
मछली पालन को लेकर विवाद बताया
पांकी (पलामू) : पीपराटांड थाना क्षेत्र के पीपराटांड निवासी पूर्व मुखिया पति अरविंद कुमार सिंह के 55 वर्षीय चाचा संतोष कुमार सिंह की हत्या गला दबा कर की गयी. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को कोटेया आहर के नाला में फेंक दिया और उसके ऊपर मोटरसाइकिल गिरा दी. यह घटना मंगलवार की रात की बतायी जाती है. मृतक के पुत्र निलेश कुमार सिंह ने पीपराटांड थाना में सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनमें लोहरसी के विष्णु गुण पाल की पत्नी अनिता पाल, रंजय ठाकुर, संजू पासवान आदि शामिल हैं.
प्राथमिकी में निलेश ने बताया कि रोज की तरह उनके पिता मंगलवार की शाम करीब 6.30 बजे अपने घर से मोटरसाइकिल जेएच-03एल-8741 पर सवार होकर लोहरसी चट्टी जाने के लिए निकले थे. जब वे रात में घर नहीं लौटे तो परिवार के लोगों की चिंता बढ़ी. कई जगहों पर खोजबीन भी की गयी. सुबह में ग्रामीणों ने उन्हें जानकारी दी कि कोटेया आहर के नाला के पास शव पड़ा हुआ है. निलेश सिंह ने बताया कि जब वे घटना स्थल पर पहुंचे और शव को देखा तो पता चला कि गला दबाकर हत्या कर दी गयी है और दुर्घटना का रूप दिया गया है.
उसने बताया कि पिता मछली पालन का कार्य करते थे. कोटेया आहर, सीरम आहर, लोहरसी के पोखरा की बंदोबस्ती कराकर उसमें प्रत्येक वर्ष मछली पालन करते थे. इसे लेकर लोहरसी के कई लोग विरोध भी करते थे और बंदोबस्ती नहीं कराने की धमकी भी कई लोगों ने दी थी. निलेश का कहना है कि उन्हीं लोगों ने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें