7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्रेट हर्ट में तीरंदाजी कैंप शुरू

झुमरीतिलैया : कैलाश प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित सेक्रेट हर्ट स्कूल में बुधवार से पांच दिवसीय तीरंदाजी कैंप शुरू हुआ. कैंप में सेक्रेट हर्ट स्कूल के अलावा विक्रमशिला विद्यापीठ के बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं. मुख्य प्रशिक्षक मो शमशाद ने बताया कि कैंप में सात नेशनल खिलाड़ियों द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा […]

झुमरीतिलैया : कैलाश प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित सेक्रेट हर्ट स्कूल में बुधवार से पांच दिवसीय तीरंदाजी कैंप शुरू हुआ. कैंप में सेक्रेट हर्ट स्कूल के अलावा विक्रमशिला विद्यापीठ के बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं. मुख्य प्रशिक्षक मो शमशाद ने बताया कि कैंप में सात नेशनल खिलाड़ियों द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
उदघाटन कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर उत्तमकुमार दास मुख्य अतिथि और बैंककर्मी अजीत कुमार चौधरी, विनेश छाबड़ा, कबड्डी संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह और विकास कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. सेक्रेट हर्ट स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि तीरंदाजी को कोडरमा में बढ़ावा दिया जायेगा. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मुख्य अतिथि श्री दास ने कहा कि तीरंदाजी देश की सबसे पुरानी कला है. इस प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यार्थी तीरंदाजी के क्षेत्र में जिले का नाम रौशन करेंगे. कहा कि झारखंड में तीरंदाजी में भी करियर की संभावना है.
शिविर का समापन 22 जनवरी को होगा. प्रशिक्षक के रूप में पिंटू कुमार राणा, ममता मोदी, नाजिया प्रवीण, श्वेता कुमारी, श्वेता श्रीवास्तव और मिनी टुडू प्रशिक्षण दे रहे हैं. मौके पर शिक्षक दीपक सर्राफ, संतोष सिंह, प्रमोद कुमार, सुबोध झा, मनोज पांडेय व प्रशिक्षुओं में साधना, शिल्पी, शिवानी, सृष्टि, विनिता, कुसुम, सिमरन, अंकिता, लव, विशाल, अक्षत सत्य प्रकाश, आकाश, सुनील, सत्यम समेत लगभग 30 प्रशिक्षु शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें