Advertisement
वृद्धावस्था पेंशन के लिए मंत्री को घेरा
मनेर : बुधवार को शेरपुर पश्चिमी पंचायत के सैकड़ो वृद्धों व ग्रामीणों ने वृद्धावस्था पेंशन को लेकर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव का घेराव किया. उन्होंने मंत्री से शिकायत की पहले हमलोगों को समय पर पेंशन मिलती थी, लेकिन कुछ महीने से पेंशन बंद कर दी गयी है. इसके लिए हमलोगों ने मनेर के […]
मनेर : बुधवार को शेरपुर पश्चिमी पंचायत के सैकड़ो वृद्धों व ग्रामीणों ने वृद्धावस्था पेंशन को लेकर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव का घेराव किया. उन्होंने मंत्री से शिकायत की पहले हमलोगों को समय पर पेंशन मिलती थी, लेकिन कुछ महीने से पेंशन बंद कर दी गयी है. इसके लिए हमलोगों ने मनेर के बीडीओ व अन्य पदाधिकारियों से मिल कर गुहार लगायी, पर कुछ नहीं हुआ.
वहीं, पंचायत के कुछ गिने-चुने लोगों काे पेंशन मिल रही है. इसके बाद मंत्री ने बीडीओ से बात की जिस पर बीडीओ ने बताया कि लाभुकों के द्वारा जमा किये कागजात में त्रुटि के कारण समस्या आयी है, जिसे ठीक कराया जा रहा है. मौके पर भाजपा नेता जयप्रकाश यादव, मनोज कुमार, सूरज कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement