23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनियां में बनेगा मानव शृंखला का रिकार्ड : जिलािधकारी

रहिका : बिहार की जनता अपनी एकजुटता कटिबद्धता का मिशाल दुनिया के सामने 21 जनवरी को प्रस्तुत कर एक रिकार्ड बनाएंगे. जिसे आने वाले समय में अपने बच्चों के लिए इतिहास के रूप में बताने का मौका मिलेगा. यह उद्गार प्रकट करते हुए जिला समाहर्ता गिरिवर दयाल सिंह ने रहिका प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय […]

रहिका : बिहार की जनता अपनी एकजुटता कटिबद्धता का मिशाल दुनिया के सामने 21 जनवरी को प्रस्तुत कर एक रिकार्ड बनाएंगे. जिसे आने वाले समय में अपने बच्चों के लिए इतिहास के रूप में बताने का मौका मिलेगा. यह उद्गार प्रकट करते हुए जिला समाहर्ता गिरिवर दयाल सिंह ने रहिका प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित मानव शृंखलाको सफल बनाए जाने को ले प्रखंड स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि रहिका प्रखंड के लोग जिस प्रकार से उत्साह का प्रदर्शन किया है इससे प्रतीत हो रहा है कि एक पंक्ति दो पंक्ति नही 4 पंक्ति लग जाएगी.

काफी संख्या में महिलाओ की उपस्थित देख डीएम ने कहा कि महिला के सशक्तिकरण के बल पर ही इतनी बड़ी सफलता मिली है. वहीं पुलिस अधिक्षक दीपक बर्णवाल ने अपने संबोघन में कहा कि मानव शृंखलाएकता को प्रदर्शन करती है. दुनिया के लोग बिहार से शराब मुक्ति को ले एकता को देखेगी. मंच पर उपविकास आयुक्त हाकिम प्रसाद सदर एसडीओ शाहिद परवेज, बीडीओ संजीत कुमार, सीओ श्रीकांत सिंह, प्रखंड प्रमुख उषा देवी, मो.सनाउलाह, भोगेन्द्र यादव, अरूण झा, फखरे आलम, अखिलेश कुमार झा, विजय कुमार, सतीष सिंह ,राजू यादव, देवेन्द्र यादव, प्रभात रंजन, संतोष पासवान ,के अलावे अन्य ने संबोधित किया. जबकि प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी कर्मी के अलावे जनप्रतिनिधि व समाज के गणमान्य व आमजन जनसमर्थन का परिचय देते हुए काफी संख्या में मौजूद हुए. वहीं मध्यविद्यालय रहिका के छात्र ढेलफोरवा व उच्च विद्यालय के छात्र मानव शृंखलाका निर्माण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें