7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैथोलॉजी जांच ठप डीएमसीएच. वेतन को ले हड़ताल पर गये कर्मी

दरभंगा : डीएमसीएच की व्यवस्था सुधरने के बजाए लगातार बिगड़ती जा रही है. इससे मरीज बेहाल हो रहे हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन को इसका कोई फिक्र नहीं है. कभी ऑपरेशन ठप हो जाता है तो कभी एक्स-रे बंद हो जाता है. नये घटनाक्रम में बुधवार को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत चल रहे डोयन डायग्नोस्टिक […]

दरभंगा : डीएमसीएच की व्यवस्था सुधरने के बजाए लगातार बिगड़ती जा रही है. इससे मरीज बेहाल हो रहे हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन को इसका कोई फिक्र नहीं है. कभी ऑपरेशन ठप हो जाता है तो कभी एक्स-रे बंद हो जाता है. नये घटनाक्रम में बुधवार को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत चल रहे डोयन डायग्नोस्टिक लैब में मरीजों की जांच बंद हो गयी. वेतन वृद्धि व समय से वेतन भुगतान की मांग को लेकर बुधवार की सुबह से कर्मचारी हड़ताल पर चले गए.

कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से मरीजों की पैथोलॉजी जांच ठप हो गई है. जिन मरीजों की पहले जांच हो चुकी है, उनको रिपोर्ट भी नहीं दी गयी. जांच नहीं होने व रिपोर्ट नहीं मिलने से गुस्साये मरीज व उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. कई मरीजों के परिजनों ने इसकी शिकायत अधीक्षक डॉ संतोष कुमार मिश्रा से की. बावजूद मरीजों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया. दर्जनें मरीजों इस कारण आज अस्पताल में भर्ती नहीं हो सके. जांच रिपोर्ट नहीं आने के कारण कुछ मरीजों का ऑपरेशन भी टाल दिया गया.

कर्मियों की अपनी पीड़ा: डोयन लैब के कर्मियों ने बताया कि उनलोगों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रही है. साथ ही जो वेतन मिलता है वह भी समय से नहीं दिया जाता है. इस महीने का वेतन अगले महीने के अंतिम सप्ताह में, वह भी किस्त में दिया जाता है. समय से वेतन देने को ले कई बार पत्राचार किया गया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है.
मरीज व परिजनों ने किया हंगामा
जांच नहीं होने से मरीजों में मची हाय तोबा
सदर प्रखंड के लोआम गांव की मरीज अमीना खातून ब्लड टेस्ट कराने पहुंची थी. डोयन लैब में आने के बाद पता चला कि कर्मी अचानक हड़ताल पर चले गए हैं. अमीना काफी मायूस थी. उसके पास पैसे नहीं थे. उसने कहा कि अब कैसे इलाज होगा. हायाघाट के पौराम के श्रवण कुमार झा अपनी पत्नी पूजा देवी को लेकर गैनिक वार्ड में आए थे. चिकित्सक ने जांच लिखा. श्रवण बताते हैं कि जांच नहीं होने से पत्नी को भर्ती नहीं लिया जाएगा. विशनपुर विसौल से आए वृद्ध राम प्रसाद राय अपना इलाज कराने पहुंचे थे. आउटडोर में चिकित्स्क ने उन्हें जांच की सलाह दी. राम प्रसाद ने बताया कि जांच नहीं होने से उन्हें दुबारा आना पड़ेगा. बघला सैदपुर के मो. साबीर अपने मरीज को लेकर आए थे. बताया कि उनके मरीज की जांच मंगलवार को ही हुई थी. आज रिपोर्ट मिलनी थी. हड़ताल का बहाना बनाकर उनको रिपोर्ट नहीं दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें