10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला के अभियान को सफल बनाने की अपील

छौड़ाही : नशामुक्ति के खिलाफ सूबे में राज्य सरकार द्वारा चलाया गये अभियान को लेकर आयोजित होनेवाली मानव शृंखला को आपलोग सभी मिल कर सफल बनाएं. यह मानव शृंखला शराबबंदी और नशामुक्त बिहार की तसवीर विश्व में ऐतिहासिक रूप से पेश करेगी. उपरोक्त बातें सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक सह बेगूसराय के वरीय उपसमाहर्ता […]

छौड़ाही : नशामुक्ति के खिलाफ सूबे में राज्य सरकार द्वारा चलाया गये अभियान को लेकर आयोजित होनेवाली मानव शृंखला को आपलोग सभी मिल कर सफल बनाएं. यह मानव शृंखला शराबबंदी और नशामुक्त बिहार की तसवीर विश्व में ऐतिहासिक रूप से पेश करेगी. उपरोक्त बातें सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक सह बेगूसराय के वरीय उपसमाहर्ता रमेंद्र कुमार ने छौड़ाही प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित मानव शृंखला की सफलता को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कहीं. उन्होंने बैठक में उपस्थित सरकारी विद्यालय के शिक्षकों से कहा कि बच्चों को दिये जानेवाले एमडीएम विद्यालय में खिला कर उसे निर्धारित रूट पर मानव शृंखला में शामिल करने के लिए स्थल पर लाएं. सहायक निदेशक बताया कि 25 बच्चे पर एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयीहै.

इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट भी प्रतिनियुक्त हैं. उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों से अपनी-अपनी जिम्मेदारी और पूरे नियमों का पालन करने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि मालीपुर सुंदरबन चौक से चलकी चौक तक साढ़े आठ किलोमीटर में मानव शृंखला बनाया जाना है. बैठक उपस्थित पंचायत मुखिया समिति सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित निजी पब्लिक स्कूल के संचालक तमाम लोगों से मानव शृंखला को सफल बनाने का आह्वान किया. सहायक निदेशक श्री कुमार ने बताया कि 10 बजे से 3 बजे तक दौलतपुर मालीपुर मुख्य पाथ पर किसी भी तरह के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. बैठक में अंचलाधिकारी बीरवल कुमार वरुण, थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, बीइओ श्याम किशोर सिंह, बीइओ मकेश्वर पासवान, मनरेगा के जेइ राजेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश प्रसाद, प्रखंड प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामनरेश आजाद, जिला पार्षद प्रतिनिधि क्षेत्र संख्या 7 के हेमंत कुमार, मुखिया रामसेवक पासवान, मालपुर मुखिया मनीषा देवी, सिहमा मुखिया पवन कुमार साहू, अमारी मुखिया पूनम शर्मा, शाहपुर मुखिया गजेंद्र चौधरी, सावंत मुखिया रिंकू कुमारी, ऐजनी मुखिया लक्ष्मी यादव, नारायण पीपर मुखिया रेखा देवी, परोरा मुखिया संजिदा खातून, एकंबा मुखिया राजेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया विजय कुमार सिंह, अंजेश कुमार, हरेकृष्ण यादव, शेख मो फूल हसन, सुदर्शन कुमार समेत संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.

बीडीओ के नेतृत्व में निकली साइकिल रैली : भगवानपुर . बीडीओ रविरंजन एवं सीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में शराब बंदी के जागरूकता के लिए साइकिल रैली निकाली गयी. यह रैली प्रखंड मैदान से निकल कर बनहारा तक गयी. इस अवसर लोगों ने कहा कि शराब छोड़ो दूध से नाता जोड़ो. पूरा जीवन जीना है तो शराब छोड़ना होगा. बीडीओ ने चौक- चौराहों पर रूक-रूक कर इस शराब बंदी अभियान के तहद मानव शृंखला में सहयोग करने की अपील की.
इधर तेयाय ओपी क्षेत्र में भी थाना अध्यक्ष सदाशिव साहा, एवं सीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में बनबारीपुर चौक से तेयाय तक साइकिल रैली निकाली गयी. मौके पर मुखिया प्रणव भारती, उपप्रमुख अजय सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें