7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री का सपना, गरीब का बेटा बने टाटा और बिरला

कार्यशाला. शराबबंदी के खिलाफ मानव शृंखला दिलायेगी राज्य को पहचान गोपालगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना है कि गरीब का बेटा टाटा और बिरला बने. यह शिक्षा के जरिये मुमकिन है. गरीब का बेटा शिक्षित होकर संपत्ति अर्जित कर टाटा और बिरला बन सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में इसका माहौल सात […]

कार्यशाला. शराबबंदी के खिलाफ मानव शृंखला दिलायेगी राज्य को पहचान

गोपालगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना है कि गरीब का बेटा टाटा और बिरला बने. यह शिक्षा के जरिये मुमकिन है. गरीब का बेटा शिक्षित होकर संपत्ति अर्जित कर टाटा और बिरला बन सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में इसका माहौल सात निश्च›य के माध्यम से तैयार किये हैं. उक्त बातें जदयू कार्यकर्ताओं की कार्यशाला को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि सात निश्च›य में एएनएम कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज खोलने तथा छात्रों को शिक्षा क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं पर काम किया जा रहा है. कल तक बिहार बीमारू प्रदेश के नाम से जाना जाता था. आज बिहार मानव संसाधन की बदौलत विकास को दिशा दे रहा है. शराबबंदी के माध्यम से देश में बिहार नजीर बना है.
राज्य की जनता इसके प्रति अपना समर्थन दे रही है. मुख्यमंत्री के सात नि›श्चय से राज्य का कायाकल्प होगा. जदयू के पूर्व विधायक प्रदेश महासचिव मंजीत कुमार सिंह ने कहा कि मानव शृंखला में जदयू के 71 हजार कार्यकर्ता शामिल होकर इतिहास रचेंगे. शराबबंदी के बाद गांव आैर शहरों में शांति एवं सद्भाव का माहौल है. 21 जनवरी को दो करोड़ से अधिक लोग मानव शृंखला में भाग लेंगे. इसके लिए रूट मैप बनाया गया है. इस दौरान लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून, विकसित बिहार के सात नि›श्चय की समीक्षा भी की गयी. इस मौके पर विधायक रामसेवक सिंह, डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, भीष्म सहनी, राघव सिंह, ललन मांझी, प्रो दशरत राम, प्रो त्रिभुवन सिंह, डॉ अनुजा सिंह, अभय कुमार पांडेय, संजीत कुमार राम, मुकेश राम, अरविंद पटेल, अमरेंद्र बारी, मो तौहीर, बाबर अली, लहवर चौधरी, सुविकास सिंह, मो सैफुद्दीन, अर्जुन आजाद, शैलेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें