21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला की सफलता के लिए सर्वदलीय बैठक

जहानाबाद (नगर) : मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण के तहत 21 जनवरी को आयोजित होनेवाली मानव शृंखला की सफलता के लिए सर्वदलीय बैठक की गयी. जदयू के जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू सिंह की पहल पर किसान भवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही ने की. बैठक को […]

जहानाबाद (नगर) : मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण के तहत 21 जनवरी को आयोजित होनेवाली मानव शृंखला की सफलता के लिए सर्वदलीय बैठक की गयी. जदयू के जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू सिंह की पहल पर किसान भवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही ने की. बैठक को संबोधित करते हुए जदयू के जिलाध्यक्ष ने कहा कि 19 जनवरी को मोटरसाइकिल से घोसी उच्च विद्यालय से हुलासगंज होते हुए काको, जहानाबाद से घोसी तक मानव शृंखला की सफलता के लिए प्रचार-प्रसार किया जायेगा. 20 जनवरी को मखदुमपुर एवं जहानाबाद में जगह-जगह पर सर्वदलीय नुक्कड़ सभा कर लोगों को मानव शृंखला में शामिल होने के लिए जागरूक किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि जिले में सवा तीन लाख के करीब जन समुदाय की सहभागिता मानव शृंखला में होगी. 153 किलोमीटर में बनायी जानेवाली मानव शृंखला के लिए जिलावासियों से बढ़-चढ़ भाग लेने की अपील की गयी. सर्वदलीय बैठक में सभी पार्टी के जिलाध्यक्षों द्वारा मानव शृंखला की सफलता के लिए अपने-अपने कार्यकर्ताओं से प्रचार-प्रसार करने एवं माहौल बनाने की बात कही. बैठक के उपरांत सभी पार्टी के नेताओं द्वारा नगर भवन से कारगिल चौक तक मानव शृंखला बना कर पूर्वाभ्यास किया गया. सर्वदलीय बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश राम, रालोसपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शरण सिंह, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवबचन सिंह संन्यासी, जगदीश कुशवाहा, जयप्रकाश चंद्रवंशी, संजय सिंह,पप्पू यादव, विनोद यादव आदि शामिल थे.

मानव शृंखला में शामिल होगी कायस्थ महासभा : 21 जनवरी को शराबबंदी के पक्ष में आम जनता के बीच साकारात्मक माहौल बनाने के लिए आयोजित मानव शृंखला में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा भी शामिल होगा. आभाकाम के जिलाध्यक्ष डाॅ के राजन कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत से यह निर्णय लिया. शराबबंदी से गरीब के विकास में मदद मिल रही है. साथ ही अपराध में भी कमी आयी है.
खासकर महिलाओं के साथ होनेवाले अपराध में काफी कमी आयी है. इसलिए मानव शृंखला में अधिक-से-अधिक संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला सचिव बिंदु भूषण प्रसाद, रमेश सिन्हा, संतोष श्रीवास्तव, राखी वर्मा, शांति सिन्हा, रामविंदु सिन्हा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें