13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने बाइक रैली निकाल किया जागरूक

छपरा : शराब नहीं पीना है और न दूसरे को पीने देना है. आओ हम सब इसका संकल्प लें. अमनौर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में सारण जिले के संगीत शिक्षकों ने जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बच्चों से कही और उन्हें संकल्प दिलाया. मौके पर संगीत शिक्षक विकास कुमार, राज किशोर मिश्रा, हैप्पी श्रीवास्तव, मधुलिका कुमारी, किरण […]

छपरा : शराब नहीं पीना है और न दूसरे को पीने देना है. आओ हम सब इसका संकल्प लें. अमनौर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में सारण जिले के संगीत शिक्षकों ने जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बच्चों से कही और उन्हें संकल्प दिलाया. मौके पर संगीत शिक्षक विकास कुमार, राज किशोर मिश्रा, हैप्पी श्रीवास्तव, मधुलिका कुमारी, किरण कुमारी, अर्चना सिन्हा, कुमारी शबनम, रविश कुमार, अरविंद कुमार समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे. मानव श्रृंखला के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने संगीत शिक्षकों के दल का गठन किया है. जो विभिन्न स्कूलों में जाकर मानव शृंखला की सफलता के लिए बच्चों को जागरूक कर रहे हैं.

मशरक संवाददाता के अनुसार प्रखंड कार्यालय परिसर में राजकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक की छात्राओं ने नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कर मानव श्रृंखला में शामिल होने का संदेश दिया. मौके पर उपस्थित अपर समाहर्ता सारण अरुण कुमार, एसडीओ मढ़ौरा संजय कुमार राय, एएसपी मढ़ौरा अशोक कुमार सिंह, एमओ सौरभ कुमार सहित विद्यालय प्रधानाध्यपक ने छात्र-छात्राओं के साथ साइकिल रैली में हिस्सा लिया. विद्यालय के एक हजार से अधिक छात्र छात्राओं की रैली ने मशरक मुख्यालय के सभी प्रमुख मार्गों का भ्रमण तथा नशामुक्ति नारा के साथ किया रैली के अलावे प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय मशरक,
कन्या मध्य विद्यालय सहित दो दर्जन विद्यालयों ने प्रभातफेरी निकाली. मौके एसडीओ एवं एएसपी मढ़ौरा, सीडीपीओ मंजु सिंह, प्रधानाध्यापक अनिमेश मोहन, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार सिंह, संजीव कुमार, रहमत अली, विजयेंद्र सिंह, कुमार प्रमोद सहित अन्य शामिल हुए.
इसुआपुर संवाददाता के अनुसार मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर इसुआपुर प्रमुख मितेंद्र राय, बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार, सीओ अश्विनी कुमार, बीइओ लखेंद्र पासवान, पीओ जीतेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष राणा प्रसाद, मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा समेत सैकड़ों लोगों की टीम द्वारा रैली निकाली गयी.
डोरीगंज संवाददाता के अनुसार सदर प्रखंड के अनुदानित उच्च विद्यालय डुमरी अड्डा के प्रांगण में ग्राम जीविका कर्मी संगठन के महिला कर्मियों के द्वारा मध निषेध मानव शृंखला जन जागरूकता अभियान को ले रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें महिला कर्मियो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के बाद डुमरी पंचायत के सभी गांवो में पदयात्रा निकाल लोगों को मद्य निषेध को लेकर 21 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला मे शामिल होने के लिए घर घर लोगो से मिल शामिल होने का आह्वान भी किया गया. मौके पर सदर बीडीओ विनोद आनंद, सदर सीओ विजय कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बीपीएम उपेंद्र प्रसाद सिंह, सामुदायिक समन्वयक पिंकी कुमारी, चंद्रमोहन सिंह, राजेश कुमार सिंह, एसआई शशि सिंह तथा अन्य जवान समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.
मांझी संवाददाता के अनुसार 21 जनवरी को मानव शृंखला को सफल बनाने के उद्देश्य से जदयू जिला अध्यक्ष के निर्देश पर माझी प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली. जिसमें भारी संख्या में युवा शामिल हुए. रैली मांझी, नरपलिया मोड़ से प्रारंभ हुआ और मुख्य मार्ग से होते हुए सीमा क्षेत्र के मझनपुरा के पास पहुंच कर समाप्त हो गया. रैली में निरंजन सिंह, जाकिर हुसैन, हसनैन अंसारी, श्यामनारायण, शैल देवी आदि लोग शामिल हुए. उधर मटियार सीआरसी में स्थानीय कलाकारों द्वारा संगीत के माध्यम से लोगो को जागरूक कर 21 जनवरी को मानव शृंखला सफल बनाने में सहयोग की अपील की गयी. सरकारी बच्चो द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गयी.
एकमा संवाददाता के अनुसार मानव श्रृंखला को सफल बनाने के उद्देश्य से बुधवार को बीडीओ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. रैली में शामिल सैकड़ों की तादाद में बाइक सवार लोगों ने पूरे बाजार का भ्रमण किया व साथ ही लोगों को नशामुक्ति के लिए जागरूक कराया. एकड़ीपुर मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक अर्जुन चौधरी के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाला गया. वहीं माने मठिया प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने भी मानव शृंखला को सफल बनाने को लेकर जागरूकता रैली निकाली.
अमनौर संवाददाता के अनुसार राज्य सरकार की ओर से शराबबंदी के फैसले के समर्थन में आयोजित मानव श्रृंखला में लोगों की भागीदारी के लिए अमनौर जदयू कार्यकर्ताओं ने जागरूकता रैली निकाली. जिसमें लोगों को नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु कई नारे लगाये गये. रैली में मुख्य रूप से जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा. पूर्व अध्यक्ष रामायण सिंह, रामचंद्र सिंह, संजीव सिंह कश्यप, संतोष कुशवाहा, प्रभुनाथ चौहान आदि दर्जनों जदयू कार्यकर्ता शामिल थे. वहीं दूसरी तरफ सरस्वती पूजा एवं मानव श्रृंखला में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए अमनौर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष उदय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मौके पर एसआइ अजय सिंह, एएसआई रामबहादुर माली,
अरविंद सिंह, अालोक राय, पप्पू सिंह, संतोष कुमार यादव, सत्येंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, बसंत सिंह, संतोष गुप्ता, महेश सिंह, रामायण सिंह, संजीव सिंह, मंटू सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
परसा संवाददाता के अनुसार मानव शृंखला निर्माण के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को बाइक रैली निकाली गयी. बाईक रैली में काफी संख्या में पदाधिकारियों से लेकर जनवितरण दुकानदार, शिक्षक लोगों ने भाग लिया. रैली में बीडीओ, थानाध्यक्ष, बीएओ सत्यनारायण राय, बीइओ दिवाकर सिंह, सीओ अवधेश कुमार नेपाली, उदय कुमार, लेखपाल रणविजय सिंह, अनीश कुमार, अनिल कुमार प्रसाद, अजय सिंह, संतोष सिंह, लाल बाबू राय, उपेन्द्र कुमार, विवेक वर्मा, उमेश राय आदि मौजूद थे.
नगरा संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में मानव शृंखला के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को बाईक रैली निकाली गयी. बाइक रैली में काफी संख्या में पदाधिकारियों से लेकर जनवितरण दुकानदार, शिक्षक लोगों ने हिस्सा लिया. रैली में संतोष कुमार, अालोक कुमार चौबे, कयूम अंसारी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.
गड़खा संवाददता के अनुसार मानव शृंखला की तैयारी को लेकर जदयू पाटी कार्यालय मे जदयू के प्रदेश नेता बैधनाथ सिंह विकल की अध्यक्षता मे काय॔कर्ताओ की बैठक हुई. बैठक मे आगामी 21 जनवरी को मानव श्रृखंला को इतिहासिक बनाते हुए विश्व रेकॉर्ड स्थापित करने की बातें कही. बैठक में इम्तेयाज परवेज, ओमप्रकाश शर्मा, बच्चु प्रसाद बीरु, विजेन्द्र सिंह, गणेश सिंह आदि उपस्थित थे.
दरियापुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय से शिक्षकों ने मानव शृंखला को लेकर बाइक रैली निकाली जो प्रखंड के हर बाजार होते हुए मध निषेध का स्लोगन लिख कर भ्रमण किया. रैली मैनेजर सिंह के नेतृत्त्व में साइकिल रैली गांव-गांव पहुंच मानव शृंखला बनाने के लिए भाग लेने की अपील किया. रैली में रुस्तम अली, गांधी कुमार, मो इस्राईल, राम झुलन सिंह, राजू चौधरी, मुमताज आलम, केआरपी नवल किशोर ठाकुर, मो जाहिर अहमद सहित सैकड़ों शिक्षक ने भाग लिया.
लहलादपुर संवाददाता के अनुसार 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दन्दासपुर पंचायत के मुखिया पंकज तिवारी ने बुद्धिजीवियों के संग प्रत्येक वार्ड का परिभ्रमण किया तथा लोगों से सहयोग का आग्रह किया.
बनियापुर संवाददाता के अनुसार 21 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला के प्रति आम लोगो को जागरूक के उदेश्य से बाइक रैली मे निकाली गयी. बाइक रैली में प्रखंड क्षेत्र के सरकारी एवं निजी विद्यालय के शिक्षक, जनप्रतिनिधी,पीडीएस दुकानदार सहित कई स्वयंसेवी संस्था एवं संगठन के लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. रैली में बीडीओ दीपक कुमार, सीओ ललन प्रसाद सिंह, बीइओ कमरूदीन अंसारी, वृजकिशोर सिंह, बीएओ उमेश कुमार, सत्येंद्र सिंह सहित प्रखंड, अंचल सहित सभी विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे.
तरैया संवाददाता के अनुसार प्रखंड के बीआरसी परिसर से बुधवार को मानव श्रृंखला को लेकर प्रभातफेरी निकली गयी.
बीडीओ राकेश कुमार सिंह व बीइओ अशोक कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाओं ने गगनभेदी नारे लगाते निकली. प्रभातफेरी में मुख्य रूप से धीरेन्द्र कुमार,महेश्वर सिंह,उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मो अनीस, कुमारी आशा, रुबीना, शाज़िया, रीना, टिंकु समेत दर्जनों शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें