पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नेआज कहा कि चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव को सपा का सर्वेसर्वा घोषित कर दिया हैऔर अखिलेश के नेतृत्व में यूपी में धर्मनिरपेक्ष सरकार बनेगी. संघ और भाजपा को यूपी से बाहर कर दिया जायेगा. इसके लिए राजद के लाखों कार्यकर्ता अखिलेश के लिए यूपी में प्रचार का कमान संभालेगा.
राजद के प्रदेश कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा और उनके पुत्र व पूर्व विधायक अजीत कुमार झा को राजद में शामिल होने के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करतेहुएलालूप्रसादने यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि यूपी में अजीत सिंह, कांग्रेस और सपा की गंठबंधन होगी. राजद इसे सपोर्ट करेगा.
यूपी में राजद नहीं लड़ेगा चुनाव
लालू प्रसाद ने कहा कि राजद यूपी में चुनाव नहीं लड़ेगा. देश के सामने सांप्रदायिकता बड़ी चुनौती है. भाजपा वाले सपा की विवाद पर चहक रहे थे. मामला ठीक हो जाने से उनकी खुशी गायब हो गयी है.
नोटबंदी कर करोड़ों लोगों की पेट पर मारी लात
राजद सुप्रीमो ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने नोटबंदी कर देश के करोड़ों लोगों की पेट पर लात मारा है. लोगों को 15 लाख रुपये और नौकरी देने की झांसा देकर मोदी ने देश की गद्दी हथिया लिया. यूपी की चुनाव में जीत के बाद केंद्र की सत्ता से भी इन्हें बेदखल कर दिया जायेगा. इनके नोटबंदी के कारण असंगठित क्षेत्र के 40 करोड़ लोगों के सामने भुखमरी के हालात बन गये हैं.
सरकार बताये, कहां हैं कालाधन
लालू प्रसाद ने नोटबंदी के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमला तेज करते हुए आगे कहा कि 50 दिन बीत गये और 65 बार नियम बदले गये. सरकार बताये कि कालाधन कहां हैं? जो पैसा पकड़ाया वह सब भाजपा वालों के घर से ही पकड़ाया. नोटबंदी कर देश को खतरा में डाल दिया. अब वे राष्ट्रपिता बनने की कोशिश कर रहे हैं.
नोटबंदी के खिलाफ यूपी में चुनाव बाद रैली
लालू प्रसाद ने कहा कि राजद नोटबंदी के विरोध में यूपी चुनाव के बाद रैली का आयोजन करेगा. इसमें सोनिया गांधी, सीपीएम समेत अन्य दलों को आमंत्रित किया जायेगा.
एनडी तिवारी एक्सपाइरी दवा
एनडी तिवारी और उनके पुत्र के भाजपा में शामिल होने संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा एनडी तिवारी एक्सपाइरी दवा हैं. इनके भाजपा में शामिल होने से कोई असर नहीं पड़ने वाला है.