काले हिरण शिकार से जुड़े 18 साल पुराने आर्म्स एक्ट मामले में सलमान खान बुधवार को बरी हो गए. जोधपुर कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए सलमान को दोनों केसो में बरी कर दिया है. सलमान के बरी होने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
कोर्ट ने सलमान खान को बेनिफिट ऑफ डाउट के तहत बरी किया है. सलमान के फैसले वाले दिन उनकी बहन अलवीरा भी कोर्ट में मौजूद थी. जहां एक तरफ कुछ लोग सलमान के बरी होने पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस फैसले पर कड़ा ऐतराज जता रहे हैं.
गवाही के लिए हिरन के परिवार से कोई नहीं आया और सबूतों और गवाहों के आभाव में सलमान खान बरी.
— RameShwar Malav (@rsmalav09011988) January 18, 2017
सलमान खान बरी हो गए तो ये कोई आश्चर्यचकित कर देने वाली न्यूज़ तो नहीं है ऐसा लग रहा है सजा होने वाली थी😂 धन्य हो भारत की न्याय व्यवस्था🙏
— Ashu Dwivedi 𑀆𑀰𑀼 𑀤𑁆𑀯𑀺𑀯𑁂𑀤𑀻 🇮🇳 (@ashudwivedi_14) January 18, 2017
https://twitter.com/sudhanshukumars/status/821630275260153856
सलमान खान बरी
"काले हिरण को सफ़ेद करना बड़े लोगों को अच्छे से आता है""We have full faith in judiciary." – Every powerful person in India
— Priyanshu Agarwal (@Priyanshu_A0606) January 18, 2017
बधाई हो सलमान खान बरी…!
यानी, इंतजाम यहां भी पक्का वाला ही था। न्याय.. इंसाफ.. चलो छोड़ो यार। वो 'स्टार' बंदा है।@DKSaharan #ArmsActCase— Sonu Sharma (Journalist) Ex ब्लू टिकधारी (@jr_sonusharma) January 18, 2017
https://twitter.com/sacsachin/status/821626972036067328
"सच जरूर आता है, थोड़ी देर से ही सही"
18 साल बाद सच आया है कि हिरन ने ही दारू पी के आत्महत्या की थी।
सलमान खान बरी Arms Act Case BlackBuck— Himanshu Karakoti (@HiManshuu_k) January 18, 2017
https://twitter.com/Shuklasom789Som/status/821624876842778624