हाजीपुर : बिहार के वैशाली थाना क्षेत्र में राहिमपुर नहर के पास बुधवार को गला रेत हत्या कर फेंकी गयी एक महिला का शव बरामद. मृतका 25 वर्षीया उषा देवी वैशाली थाने के अमृतपुर गांव निवासी अशोक राय की पत्नी थी. वह कल शाम से अपनी मायके मुजफ्फरपुर के सरैया थाने के वासदेव पट्टी गांव से गायब थी. वहीं दूसरी ओर मृतका की मां ने भूमि विवाद को लेकर देवर ललन राय पर हत्या करने का आरोप लगाया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तीन बच्चों की मां उषा देवी दूध लेने के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान रास्ते में उसे बोलेरोसवारों ने जबरन उठा लिया था और अपने साथ लेकर गये थे.
जानकारी के मुताबिक भूमि विवाद को लेकर उषा के पिता और चाचा के बीच मंगलवार को झगड़ा हुआ था. चाचा ललन राय ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई में जुट गयी है. वैशाली के थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि मृतका की मां का बयान लिया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.