Advertisement
मांग ठुकराने पर भड़कीं बाजला कॉलेज की छात्राएं
देवघर: रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में स्नातक खंड दो (शैक्षणिक वर्ष 2015-16) में दाखिले के वक्त विकास शुल्क के नाम पर अतिरिक्त लिये गये चार सौ रुपये का एडजस्टमेंट परीक्षा फॉर्म भरने में कॉलेज प्रशासन नहीं कर रहा है. इससे आक्रोशित छात्राओं ने मंगलवार को कॉलेज कैंपस में जमकर हंगामा किया. छात्राओं की भीड़ […]
देवघर: रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में स्नातक खंड दो (शैक्षणिक वर्ष 2015-16) में दाखिले के वक्त विकास शुल्क के नाम पर अतिरिक्त लिये गये चार सौ रुपये का एडजस्टमेंट परीक्षा फॉर्म भरने में कॉलेज प्रशासन नहीं कर रहा है. इससे आक्रोशित छात्राओं ने मंगलवार को कॉलेज कैंपस में जमकर हंगामा किया.
छात्राओं की भीड़ प्राचार्य कक्ष पहुंच गयी तथा काफी देर तक तीखी नोकझोंक भी हुई. हालांकि विकास शुल्क की राशि के एडजस्टमेंट पर कोई मुकम्मल आश्वासन नहीं मिला. कॉलेज छात्र संघ की सचिव निशि कुमारी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि वर्षा कुमारी, छात्रा नायिका झा, अनुराधा नुपूर, सुदीप्ता सरकार, निशा चौधरी, तन्नू मिश्रा, मौसमी कुमारी आदि छात्राओं ने कहा है कि नामांकन के वक्त प्राचार्या द्वारा आश्वासन दिया गया था कि विकास शुल्क के नाम पर ली गयी अतिरिक्त राशि का एडजस्टमेंट परीक्षा फॉर्म भरने के समय कर दिया जायेगा.
लेकिन, प्राचार्या अब अपने ही आश्वासन से मुकर रही हैं. कॉलेज प्रशासन छात्राओं के हित में प्रभावकारी निर्णय नहीं लेती है तो छात्र संघ तथा अभाविप आंदोलन के लिए बाध्य होगी. इसकी सारी जवाबदेही कॉलेज प्रशासन की होगी.
विवि ने दिया था भरोसा छात्राएं करें सहयोग : प्राचार्य
कॉलेज कमेटी के निर्णय के अनुसार विकास शुल्क में बढ़ोतरी की गयी थी. छात्राओं के विरोध के बाद उसी वर्ष से शुल्क वृद्धि को वापस ले लिया गया था. जो छात्र पहले परीक्षा फॉर्म भर दिये थे. उनकी राशि का एडजस्टमेंट का भरोसा दिया गया था. लेकिन, अब विश्वविद्यालय प्रशासन कह रही है कि पैसा नहीं लौटेगा. छात्राओं को भी इसमें सहयोग करना चाहिए.
– डॉ नीरजा दूबे, प्राचार्या
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement