Advertisement
अनुसंधान में लायें तेजी
एसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक चतरा : एसपी अंजनी कुमार झा ने मंगलवार को अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक में लंबित कांडों का समीक्षा करते हुए अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया. एसपी ने सभी थानेदारों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने व अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों की पूरी जानकारी रखने का […]
एसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक
चतरा : एसपी अंजनी कुमार झा ने मंगलवार को अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक में लंबित कांडों का समीक्षा करते हुए अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया. एसपी ने सभी थानेदारों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने व अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों की पूरी जानकारी रखने का निर्देश दिया.
कहा कि किस संवेदक द्वारा कौन सा काम कराया जा रहा है, यह भी जानकारी रखें. संवेदकों से संपर्क कर उनकी हर समस्या को दूर करें, ताकि विकास कार्यों में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हों. संवेदकों को जरूरत पड़ने पर सुरक्षा प्रदान करें. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पोस्ता की खेती की गयी है.
अभियान चलाकर उसको नष्ट करें. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पूरी सुरक्षा के साथ अभियान चलाने को कहा. ताकि किसी तरह की कोई नुकसान नहीं उठाना पड़े. एसपी ने नेशनल हाइवे पर गतिविधि तेज करने को कहा. उन्होंने कहा कि शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगायी जायेगी. नेशनल हाइवे पर वाहनों की चेकिंग में तेजी लाने को कहा. कहा कि इन दिनों बिहार ले जा रहे भारी मात्रा में शराब को बरामद किया गया है. बैठक में अभियान एसपी अश्विनी मिश्रा, एसडीपीओ टंडवा आशुतोष शेखर, एसडीपीओ ज्ञान रंजन, डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार समेत कई इंस्पेक्टर व थानेदार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement