Advertisement
पैक्स अध्यक्षों के साथ तालमेल कर करें धान की खरीदारी
उपायुक्त ने धान क्रय व आपूर्ति विभाग के साथ की बैठक, दिये निर्देश चतरा : उपायुक्त संदीप सिंह मंगलवार को धान क्रय व आपूर्ति विभाग के अलग-अलग बैठक की. बैठक में दोनों विभाग के कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी पैक्स अध्यक्षों को सरकार द्वारा निर्धारित 1600 रुपये प्रति क्विंटल की […]
उपायुक्त ने धान क्रय व आपूर्ति विभाग के साथ की बैठक, दिये निर्देश
चतरा : उपायुक्त संदीप सिंह मंगलवार को धान क्रय व आपूर्ति विभाग के अलग-अलग बैठक की. बैठक में दोनों विभाग के कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी पैक्स अध्यक्षों को सरकार द्वारा निर्धारित 1600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदारी किसानों से करने का निर्देश दिया.
साथ ही सभी धान क्रय केंद्रों में धान की खरीदारी शुरू करने को कहा. उन्होंने धान क्रय करने वाली कंपनी को पैक्स अध्यक्षों के साथ तालमेल कर धान की खरीदारी करने को कहा. पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह पैक्स में धान की खरीदारी शुरू कराने का निर्देश दिया. पूर्व पैक्स अध्यक्ष द्वारा गोदाम में ताला लगाये जाने पर उपायुक्त ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.
सिमरिया एसडीओ ने उपायुक्त को बताया कि मंगलवार से धान की खरीदारी शुरू कर दी गयी है. सभी पैक्सों को माउस च्राइजर मीटर दिया गया, ताकि धान की नमी को पहचान सकें. उपायुक्त ने डीसीओ व बीसीओ को धान की खरीदारी करने का हर दिन की समीक्षा करने को कहा. डीएसओ ने उपायुक्त को बताया कि निबंधित किसानों को धान बेचने से संबंधित मैसेज मोबाइल पर प्रतिदिन दी जा रही है.
उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग की बैठक कर सफेद राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों को जांच करने का निर्देश दिया. उपभोक्ताओं को सब्सिडी की राशि डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएसओ नंद किशोर लाल, डीसीओ केडी दास, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, दोनों एजीएम, सभी बीसीओ, सभी पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement