8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थिति नहीं सुधरी, तो किया जायेगा रोड जाम

बिजली की बदहाली से पठन-पाठन बाधित : मुखिया जयनगर : प्रखंड के जयनगर पूर्वी पंचायत में लचर विद्युत व्यवस्था व अनियमित आपूर्ति से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने धरना दिया. धरना के पूर्व मुखिया अजमेरी खातून के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पेठियाबागी बाजार से रैली निकाली. रैली प्रखंड मुख्यालय […]

बिजली की बदहाली से पठन-पाठन बाधित : मुखिया
जयनगर : प्रखंड के जयनगर पूर्वी पंचायत में लचर विद्युत व्यवस्था व अनियमित आपूर्ति से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने धरना दिया. धरना के पूर्व मुखिया अजमेरी खातून के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पेठियाबागी बाजार से रैली निकाली.
रैली प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. रैली में 22 घंटे विद्युत आपूर्ति करो, बिजली विभाग मनमानी करना बंद करो, विद्युत विभाग हाय-हाय, शहरी क्षेत्र के अनुरूप बिजली बिल लेना बंद करो आदि नारे लगाये जा रहे थे. अध्यक्षता जयनगर मध्य भाग के जिप सदस्य पवन सिंह व संचालन मुखिया प्रतिनिधि चूरन खान ने किया. मौके पर पवन सिंह ने कहा कि जयनगर को पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से जलापूर्ति बाधित रहती है.
विद्यार्थियों के साथ साथ छोटे व्यापारियों का व्यापार व घरेलू कार्य प्रभावित हो रहे हैं. उपभोक्ता शहरी दर पर बिल का भुगतान करते है, मगर आपूर्ति गांव लायक भी नहीं हो रही है. धरना के बाद स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो रोड जाम किया जायेगा. मुखिया अजमेरी खातून ने कहा कि पदाधिकारी नहीं चाहते की जयनगर का विकास हो. कहा कि प्रखंड व अंचल में पदाधिकारियों की अनदेखी से राशन केरोसिन, पेंशन समेत अन्य कार्यों के लिए जनता का तगादा पंचायत जन प्रतिनिधियों को सुननी पड़ती है. बिजली विभाग के पदाधिकारियों को जयनगर में व्याप्त बिजली समस्या से कोई लेना-देना नहीं है.
समस्याओं से समाधान के लिए विभाग के कार्यपालक अभियंता को अब तक सात बार आवेदन दिया जा चुका है, मगर समाधान की कोई पहल नहीं है. कहा कि अनियमित विद्युत आपूर्ति व लो वोल्टेज की समस्या आम बात है. सूचना देने के लिए फोन करने पर पदाधिकारी फोन उठाना जरूरी नहीं समझते. कहा कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा सिर पर है और विद्यार्थियों की पढ़ाई के समय बिजली नहीं रहती, जिससे उनकी पढ़ाई बाधित व परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो रही है. डंडाडीह के मुखिया अशोक यादव ने बिजली की स्थिति को चिंताजनक बताते हुए इसके लिए पदाधिकारियों के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों को भी जिम्मेवार ठहराया.
कहा कि सांसद व विधायक के इशारे पर क्षेत्र का हक मारा जा रहा है. मॉडल विद्यालय बनना था डंडाडीह में और सांसद, विधायक ने शिलान्यास कर दिया परसाबाद में. रूपायडीह के मुखिया प्रतिनिधि भोला यादव ने कहा कि इस लडाई को और तेज करते हुए पदाधिकारियों को खदेड़ना होगा. धरना को बेको मुखिया भीम कुमार यादव, तमाय मुखिया लक्ष्मण यादव, कटहाडीह मुखिया मो शहजाद आलम, नयीटांड़ मुखिया प्रतिनिधि इलाही अंसारी, करियावां मुखिया बाला लखेंद्र पासवान, झाविमो नेता सरवर खान, महिला नेत्री प्रमिला वर्णवाल ने भी संबोधित किया. मौके पर जयनगर पश्चिमी के मुखिया बैजनाथ प्रसाद रजक, वार्ड सदस्य महेश रविदास, प्रकाश रविदास, भोला राम, रेणु देवी, चंदन कुमार, कुंदन कुमार, प्रमोद सिंह, सुभाष प्रसाद, रोहण साव, कैलाश राणा, सकलदेव राम, इब्राहिम अंसारी, राजकुमार, पचिया देवी, मंदोदरी देवी, निसार खान, दुर्गा देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें