Advertisement
स्वच्छ और सुंदर गिरिडीह बनाने का भरोसा
नगर पर्षद. बोले अध्यक्ष, सफाई कार्य में आयी है तेजी, शीघ्र दिखेगा सकारात्मक परिणाम राकेश सिन्हा गिरिडीह : नगर पर्षद के अध्यक्ष दिनेश यादव ने शहर के लोगों से सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का वादा किया है. कहा कि अगले माह से गिरिडीह शहर में सफाई दिखने लगेगी. प्रभात खबर से बातचीत में श्री यादव […]
नगर पर्षद. बोले अध्यक्ष, सफाई कार्य में आयी है तेजी, शीघ्र दिखेगा सकारात्मक परिणाम
राकेश सिन्हा
गिरिडीह : नगर पर्षद के अध्यक्ष दिनेश यादव ने शहर के लोगों से सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का वादा किया है. कहा कि अगले माह से गिरिडीह शहर में सफाई दिखने लगेगी. प्रभात खबर से बातचीत में श्री यादव ने कहा कि सफाई कार्य में तेजी लायी गयी है.
इसका सकारात्मक परिणाम शीघ्र ही दिखेगा. श्री यादव ने कहा कि कई योजनाएं सरकार के स्तर पर लंबित हैं. कई का टेंडर फाइनल भी हो चुका है और कई प्रक्रिया में है. ड्रेनेज व सिवरेज के लिये 250 करोड़ की डीपीआर बन चुकी है,लेकिन सरकार के स्तर पर मामला अभी पेंडिंग है. इसके अलावा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की राशि का आवंटन हो चुका है पर टेंडर अब तक फाइनल नहीं हुआ है. इसके बावजूद नगर पर्षद फिलहाल मौजूद संसाधनों के बूते ही सफाई कार्य में और तेजी लाने को तैयार है. राशि की कमी के बावजूद लगभग 150 मजदूर मानदेय पर रखकर काम कराया जा रहा है, लेकिन शीघ्र ही इसे सिस्टमेटिक किया जायेगा. इस क्रम में उन्होंने प्रभात खबर के अभियान के साथ-साथ उपायुक्त की पहल की भी सराहना की.
24 घंटे में उठ जायेगा कूड़ा : नप अध्यक्ष ने कहा कि कूड़ा पड़े रहने की शिकायत मिलने पर 24 घंटे के अंदर उसे उठा लिया जायेगा और आस-पास सफाई कर दी जायेगी. इसके लिये स्वच्छता एेप के जरिये भी लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. सिर्फ जमा कूड़े के ढेर का फोटो और स्थल का नाम लिखकर स्वच्छता ऐप में कोई भी व्यक्ति अपलोड करता है तो उसपर त्वरित कार्रवाई करने की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए गूगल में जाकर प्ले स्टोर से स्वच्छता एेप डाउनलोड करना है और इसके बाद इसी एप के जरिये कूड़ा-कचरा या गंदगी का फोटो लेकर अपलोड किया जा सकता है. फोटो अपलोड होते ही नगर पर्षद के कर्मी हरकत में आयेंगे और 24 घंटे के भीतर गंदगी हटा ली जायेगी.
300 गारबेज प्वाइंट पर डस्टबीन रखें जाएंगे : कहा कि मुहल्लों से कूड़ों के उठाव के लिए सभी वार्ड में चिह्नित स्थलों पर गारबेज प्वाइंट बनाये जाएंगे. गारबेज प्वाइंट पर चदरा के दो-दो डस्टबिन रखे जायेंगे. शहर के लोग अपने घर के कूड़ों को एकत्रित करें और गारबेज प्वाइंट पर रखे डस्टबिन में जमा कर दें. नगर पर्षद के स्वच्छता कर्मी दिन भर में दो बार कूड़ों का उठाव करेंगे.
होटल संचालक रखें डस्टबीन : अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि होटल के संचालक समेत अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान अपने-अपने प्रतिष्ठानों के पास डस्टबीन रखें. उन्होंने कहा कि मैंने व्यक्तिगत रूप से शहर के अधिकांश होटलों के संचालक से मिलकर अनुरोध किया है कि वे डस्टबीन रखें, ताकि होटलों का कूड़ा सड़कों पर न आ सके. उनके द्वारा जमा किये गये कूड़ों को नप के स्वच्छता मित्र प्रतिदिन उठा लेंगे.
मुख्य सड़कों पर दो बार लगाया जायेगा झाड़ू : श्री यादव ने कहा कि शहर के लोग डस्ट से परेशान हैं. इससे निजात दिलाने के लिये शहर के मुख्य मार्गों पर दो बार झाडू लगाने की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही सड़क के दोनों किनारे पेवर्स भी लगाये जायेंगे, ताकि रोड के किनारे की धूल सड़कों पर नहीं आ सके.
दो शिफ्ट में हो रही है शहर की सफाई : उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये दो शिफ्ट में काम कराया जा रहा है. रात में भी सफाई के लिये मजदूर लगाये गये हैं. ठंड को देखते हुए फिलहाल स्वच्छता मित्रों को रात नौ बजे तक काम करने का निर्देश दिया गया है,लेकिन स्थिति के अनुसार इसमें बदलाव लाया जायेगा.
प्रतिदिन होगा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव : जहां एक ओर प्रतिदिन गारबेज प्वाइंट से कूड़ों का उठाव किया जायेगा,वहीं दूसरी ओर वहां की सफाई कर प्रतिदिन ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जायेगा. इसके अलावे नालियों की सफाई के बाद वहां भी ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा.
नागरिकों में जागरूकता की कमी
शहर के नागरिकों में जागरूकता की कमी है. लोग जहां-तहां गंदगी फैलाते हैं. नप अध्यक्ष ने कहा कि शहर के नागरिकों को भी शहर को स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग करना चाहिए. लोगों को जागरूक करने के लिये कई बैठकें भी की गयी हैं, जिसमें लायंस क्लब, रोटरी क्लब, चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ-साथ कई समाजसेवी संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल हुए थे, लेकिन इन संगठनों का अब तक अपेक्षाकृत सहयोग नहीं मिल पाया है.
चेंबर सिर्फ सुझाव नहीं, सहयोग भी दे
नप अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि गिरिडीह चेबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी सिर्फ सुझाव ही नहीं बल्कि सहयोग भी दें. इनके लोग शहर में व्यवसाय करते हैं. यहां से कमाई भी करते हैं और शहर को गंदा भी करते हैं. ऐसे में चेंबर के लोगों पर भी सफाई की जिम्मेवारी बनती है. व्यावसायिक संस्थानों का सहयोग मिले तो शहर की तसवीर ही बदल जायेगी.
कूड़ा सड़क पर फेंका तो लगेगा जुर्माना
श्री यादव ने कहा कि प्राय: देखा जाता है कि घर का मलबा हो या कूड़ा, लोग सड़कों पर फेंक देते हैं, या घरेलू निर्माण की चीजें कई-कई दिनों तक ही सड़कों पर छोड़ देते हैं. ऐसे लोगों पर अब अंकुश लगाया जायेगा. जो लोग भवन की तोड़-फोड़ का मलबा या कूडा सड़कों पर फेंकेंगे तो उनपर जुर्माना लगाया जायेगा. इसके लिए सभी वार्डो में कर्मियों की तैनाती की जा रही है.
नप के कर्मी पहले सड़कों पर मलवा फेंकने वाले को उठाने का सुझाव देंगे. नहीं मानने की स्थिति में पहली बार एक हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जायेगा और उसके बाद भी नहीं मानने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. इस बात का निर्णय बोर्ड की बैठक में भी लिया जा चुका है. कहा कि सब्जी बेचने वालों के साथ ठेला वालों को भी चेतावनी दी गयी है कि वे जहां-तहां गंदगी न फैलायें. डस्टबिन रखकर वेस्टेज जमा करें या गारबेज प्वाइंट पर हीं कूड़ा फेंकें, अन्यथा जुर्माना लगाया जायेगा. सब्जी बेचने वालों को भी हिदायत दी गयी है कि सब्जी बेचने के बाद वे आस-पास सफाई करके हीं जायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement