23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

डॉक्टरों ने सदर अस्पताल सहित सभी संस्थानों में 10 बजे से 12 बजे तक काली पट्टी बांध किया काम भभुआ सदर : देश भर में डॉक्टरों के विरुद्ध हो रही हिंसात्मक घटनाओं, रंगदारी, हत्या व गैर-कानूनी कार्रवाई को लेकर सदर अस्पताल सहित विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टर सालिडैरिटी (एकजुटता) डे पर मंगलवार को काली पट्टी […]

डॉक्टरों ने सदर अस्पताल सहित सभी संस्थानों में 10 बजे से 12 बजे तक काली पट्टी बांध किया काम
भभुआ सदर : देश भर में डॉक्टरों के विरुद्ध हो रही हिंसात्मक घटनाओं, रंगदारी, हत्या व गैर-कानूनी कार्रवाई को लेकर सदर अस्पताल सहित विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टर सालिडैरिटी (एकजुटता) डे पर मंगलवार को काली पट्टी बांध कर काम किया. सदर अस्पताल में भी डॉक्टरों ने काली पट्टी अपनी बांहों पर बांध सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक मरीजों का इलाज किया.
इधर आइएमए की कैमूर जिला इकाई ने ओपीडी के पास शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर विरोध जताया. इस दौरान मौजूद आइएमए के राज्य प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी डा. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि देशभर के डॉक्टरों के साथ हो रही आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं. इसमें इलाहाबाद में डाॅ बंसल की हत्या, गया के सीएस से मांगी जा रही रंगदारी, कर्नाटक के एक राजनेता द्वारा डॉक्टर की पिटाई और पुणे में पुलिस द्वारा एक महिला डॉक्टर की गैर-कानूनी गिरफ्तारी और चांद पीएचसी के डॉक्टर के ऊपर जानलेवा हमला, सरकार की अदूरदर्शिता को दिखाती है. सरकार डॉक्टरों को सुरक्षा प्रदान करने में अक्षम साबित हो रही है.
वहीं आइएमए के कैमूर अध्यक्ष डाॅ अविनाश सिंह ने कहा कि डॉक्टरों के सम्मान व सुरक्षा की अपनी संवैधानिक जिम्मेवारी को सरकार पूरा करने के बजाय आधुनिक चिकित्सा पद्धति व चिकित्सा शिक्षा पर अवैज्ञानिक तरीके से नेक्सट परीक्षा, एनएमसी एक्ट, क्राॅसपैथी और क्लिनिकल इस्टैबलिस्मेंट एक्ट जैसे अपने फैसले से परिवर्तन व अंकुश लगा रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार डॉक्टरों के ऊपर हो रहे आपराधिक घटनाओं पर रोक नहीं लगती है, तो पुन: 24 जनवरी को सभी डॉक्टर इसी प्रकार काली पट्टी बांध विरोध करेंगे. मंगलवार को आयोजित विरोध-प्रदर्शन में मुख्य रूप से आईएमए कैमूर के सचिव अरविंद द्विवेदी, अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ प्रह्लाद सिंह, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डाॅ त्रिभुवन सिंह, डाॅ विनोद कुमार, डाॅ महताब आलम, डाॅ
डीके सिंह मंटू, डाॅ लोकनाथ तिवारी, डाॅ आरके तिवारी, डाॅ केके सिंह आदि मौजूद थे.मोहनिया प्रतिनिधि के अनुसार, इलाहबाद में डॉ बंसल के हत्या के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और भाषा के निर्देश पर सभी डॉक्टरों अपने-अपने अस्पतालों में कली पट्टी बांध कर काम किया. इसमें मोहनिया में भृगुनाथ मेमोरियल हॉस्पिटल में डॉ मंटू सिंह सहित कुदरा के माता भाग्यमानि देवी हॉस्पिटल में डॉ संजय कुमार एवं डॉ रीता कुमारी के अलावा सभी डॉक्टरों द्वारा विरोध में काला पट्टी बांध कर ओपीडी में मरीजों का इलाज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें