Advertisement
नीरा का पेड़ा चख राजगीर की वादियों में खुश दिखे नीतीश के मंत्री
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को राजगीर में अपने मंत्रियों के लिए मास्टर की भूमिका में नजर आये. कैबिनेट की बैठक में भाग लेने आये अपने मंत्रियों को उन्होंने राजगीर की खासियत बतायी. राजगीर में सभी धर्मों से संबंधित तीर्थ स्थल होने तथा उसकी विशेषता की जानकारी तो दी ही साथ में बिहारशरीफ में […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को राजगीर में अपने मंत्रियों के लिए मास्टर की भूमिका में नजर आये. कैबिनेट की बैठक में भाग लेने आये अपने मंत्रियों को उन्होंने राजगीर की खासियत बतायी. राजगीर में सभी धर्मों से संबंधित तीर्थ स्थल होने तथा उसकी विशेषता की जानकारी तो दी ही साथ में बिहारशरीफ में बने नीरा का पेड़ा भी खिलाया. करीब दो घंटे बाद कैबिनेट की बैठक खत्म हुई तो मुख्यमंत्री के आग्रह पर सबने फोटो भी खीचवाया. विदा होते समय नालंदा जिले से आने वाले संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने सिलाव का खास खाजा भी भेंट स्वरूप दिया.
राजगीर में यों तो इसके पहले भी कैबिनेट की बैठक हो चुकी है. लेकिन, इस बार का अंदाज कुछ खास ही था. 29 दिसंबर, 2009 को राजगीर के गिद्धकूट पर्वत पर कैबिनेट की बैठक हुई थी. इस समय प्रदेश में एनडीए की सरकार थी और आधे मंत्री भाजपा के थे. इस बार सरकार में राजद और कांग्रेस हिस्सेदार है. सब के लिए राज्य मुख्यालय के बाहर कैबिनेट की बैठक अनोखा अनुभव वाला था. मुख्यमंत्री जहां सोमवार की देर शाम राजगीर पहुंचे थे.
वहीं मंत्रियों के लिए वोल्वो बस की व्यवस्था की गयी थी. वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री मदन मोहन झा, चंद्रिका राय, रामविचार राय, जय कुमार सिंह, अनिता कुमारी, आलोक मेहता, शिवचंद्र राम, मदन साहनी, अब्दुल गफूर, कपिलदेव कामत, महेश्वर हजारी समेत दर्जन भर मंत्री बस से राजगीर पहुंचे. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का अपना काफिला पटना से आया था.
ठीक सुबह सवा 11 बजे मुख्यमंत्री कन्वेंशन स्थल पर पहुंचे. इसके बाद उपमुख्यमंत्री की अगुवाई में सारे मंत्री कंवेंशन सेंटर में बने अद्भुत पेंटिंग का आनंद लिया. सभी मंत्री विशाल और आधुनिक साज सज्जा वाले सभागार को भी देखा. संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार मेजबान की भूमिका में थे. सभागार में आनेवाले सभी मंत्रियों काे उनकी ओर से गुलदस्ता भी दिया गया. करीब बैठे स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को दो पेड़े खाने को कहा. विदा होते समय मंत्रियों ने फोटोग्राफी का भी आनंद लिया.
विधायक रवि ज्योति, चित्र सेन और शक्ति सिंह यादव भी कैबिनेट स्थल पर मंत्रियों के अभिवादन के लिए मौजूद थे. वहीं,शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी, बिजली मंत्री िवजेंद्र यादव व आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर बैठक में शामिल नहीं हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement