डाॅक्टरों का संघ भाषा कर सकता है हड़ताल का आह्वान
Advertisement
डाॅक्टर-दारोगा विवाद तूल पकड़ा दोनों पक्षों ने ली संघ की शरण
डाॅक्टरों का संघ भाषा कर सकता है हड़ताल का आह्वान मधुबनी : सदर अस्पताल में 12 जनवरी को सदर अस्पताल के डाक्टर एसके झा व नगर थाना के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के बीच हुए बहस का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जहां एक तरफ डाॅक्टर संगठन इस मामले में दारोगा के विरुद्ध कार्रवाई […]
मधुबनी : सदर अस्पताल में 12 जनवरी को सदर अस्पताल के डाक्टर एसके झा व नगर थाना के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के बीच हुए बहस का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जहां एक तरफ डाॅक्टर संगठन इस मामले में दारोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन की रुप रेखा तैयार कर रहे हैं. वहीं पुलिस अधिकारियों में भी डाॅक्टरों के प्रति रोष बढता जा रहा है. पुलिस अधिकारी के संघ भी डाक्टर के विरोध में सक्रिय हो रहा है.
भाषा ने की बैठक: डाॅक्टरों के संगठन भाषा ने डा. शैलेंद्र कुमार झा द्वारा दारोगा के विरुद्ध संगठन को दिये गये आवेदन पर मंगलवार को सदर अस्पताल के बैठक रूम में बैठक की. बैठक की अध्यक्षता भाषा के पदेन अध्यक्ष सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा ने किया.
बैठक के बाद सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. अजय नारायण प्रसाद ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि डाक्टरों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर उक्त मामले में डाॅक्टर एके झा के साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी दी जायेगी एवं दारोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जायेगी. मांग पूरा नहीं होने पर भाषा के चिकित्सक चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा. पहले चरण में ओपीडी को बंद रख विरोध प्रदर्शन किया जायेगा इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो इमरजेंसी को भी ठप्प करने का निर्णय संघ के द्वारा लिया जायेगा.
पुलिस अधिकारी संघ भी आंदोलन के मूड में: इधर आरोपित दारोगा ने भी सदर अस्पताल में डाक्टर द्वारा किए गए व्यवहार को लेकर पुलिस एशोसिएशन जिला सचिव योगेंद्र प्रसाद को आवेदन देकर मामले को उठाने का प्रयास किया. पुलिस एसोसिएशन के सचिव श्री सिंह ने बताया कि डाक्टर को एसआई राजेश कुमार के साथ अभद्रता से प्रस्तुत होना नींदनीय है इस संबंध में संघ वरीय अधिकारियों को जानकारी देकर उचित कदम उठाएगी.
क्या है मामला: इस मामले को लेकर डॉक्टर व पुलिस ने एक दूसरे पर दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप लगाया है. एक ओर एसआई राजेश कुमार का कहना है कि 12 जनवरी को वे अपनी पत्नी को एक सूई दिलाने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे. वहां प्रतिनियुक्त चिकित्सक डा. शैलेंद्र कुमार झा को कलकता के एक निजी डा. का पुर्जा दिखाया और कहा कि एक सूई दिलानी है. सूई व सिरिंज लेकर उक्त दारोगा अस्पताल पहुंचे थे.
पर डा. झा ने निजी डाक्टर के पूर्जा को देखने से इंकार करते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार किया व पुर्जा फेंक दिया. वहीं दूसरी ओर डा. एस के झा का कहना है कि उक्त तिथि को दारोगा ने अस्पताल के इर्मजेंसी वार्ड पहुंचकर गाली गलौज किया व पुलिस का धौंस दिखाते हुए अस्पताल के कर्मियों के साथियों को भी धमकी दिया.
मधुबनी : जनवरी को आकस्मिक सेवा में कार्यरत डा. एसके झा के साथ नगर थाना के एक एसआइ द्वारा किये गये कथित दुर्व्यहार का मामला दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है. इस मामले को लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. साथ ही कर्मियों की एक बैठक सीएस की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि सीएस की अगुआई में चिकित्सक व घटना के दिन आपातकालीन सेवा में मौजूद कर्मी का शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी व पुलिस कप्तान में मिलेंगे.
इधर चिकित्सकों का कहना है कि यदि समस्या का समुचित निदान नहीं निकलता है, तो हमलोग चरण बद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे.
प्रतिनिधि मंडल में ये होंगे शामिल: सीएस की अध्यक्षता में डीएम व एसपी से मिलने वाले शिष्ट मंडल में सिविल सर्जन डा. अमरनाथ झा, डीएस डा. अजय नारायण प्रसाद, भासा के जिला सचिव डा. आरके सिंह, डा. सीके सिंह, डा. एसके झा, चिकित्सक कर्मी शीप्रा रानी कुमारी व तरूण कुमार शामिल रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement