13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहीन अल्ट्रासाउंड में छापा, हड़कंप

कार्रवाई . गड़बड़ी देख हैरान हुई टीम कई सेंटरों के शटर गिरे, जांच में सेंटर के बाहर दर्शकों की रही भीड़ बेतिया : अस्पताल रोड स्थित शाहीन अल्ट्रासाउंड सेंटर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने भारी गड़बड़ी पायी. सर्वप्रथम ओपीडी रजिस्टर नहीं था और चिकित्सक भी गायब […]

कार्रवाई . गड़बड़ी देख हैरान हुई टीम

कई सेंटरों के शटर गिरे, जांच में सेंटर के बाहर दर्शकों की रही भीड़
बेतिया : अस्पताल रोड स्थित शाहीन अल्ट्रासाउंड सेंटर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने भारी गड़बड़ी पायी. सर्वप्रथम ओपीडी रजिस्टर नहीं था और चिकित्सक भी गायब रहे. सेंटर में भारी गंदगी मिली. सेंटर में डिस्प्ले बोर्ड भी नहीं लगा था. यह सब देख टीम के पदाधिकारी बेहद आश्चर्यचकित रहे. करीब दो घंटे से अधिक जांच में टीम ने कई अनियमितताएं पकड़ी और उसे अपने जांच रिपोर्ट में दर्ज किया. छापेमारी को लेकर अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटरों में हड़कंप मच गयी. धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरने लगे.
सीएस के आदेश के आलोक में नवगठित जांच टीम ने मंगलवार को सुबह अस्पताल रोड का रूख किया. सबसे पहले शाहीन अल्ट्रासाउंड सेंटर में टीम पहुंची. टीम में शामिल डाॅ. किरण शंकर झा तथा डाॅ. आरएस मुन्ना शामिल रहे.
अल्ट्रासाउंड सेंटर में प्रवेश करते ही सबसे पहले गंदगी पसरी देख टीम ने नाराजगी जताई. जब ओपीडी रजिस्टर मांगी गयी तो नहीं मिला. यहां के चिकित्सक के बारे में पूछा गया तो पता चला कि यहां के डाॅ. सुधीर कुमार संजय नदारद हैं. डिस्प्ले बोर्ड नहीं टांगे जाने के बाबत संचालक ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जांच टीम के पदाधिकारी डाॅ. किरण शंकर झा ने बताया कि सेंटर में जो भी कमियां पाई गयी हैं. इनकी रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंपी जायेगी. देर तक चले इस छापेमारी को देखने के लिए बाहर भारी भीड़ एकत्र रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें