7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी को पति बनाकर घर में रखती थी बहू, खुलासा होने पर हुआ यह खूनी खेल

फुलवारीशरीफ : जानीपुर थाने के गोरिया डेरा गांव में बहू को घर में ही उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख कर सास आग बबूला हो गयी. सास ने इस नाजायज संबंध का विरोध किया, तो बहू और उसके प्रेमी ने मिल कर गमछे से दिनदहाड़े गला दबा कर सास शीला देवी (60 वर्ष) […]

फुलवारीशरीफ : जानीपुर थाने के गोरिया डेरा गांव में बहू को घर में ही उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख कर सास आग बबूला हो गयी. सास ने इस नाजायज संबंध का विरोध किया, तो बहू और उसके प्रेमी ने मिल कर गमछे से दिनदहाड़े गला दबा कर सास शीला देवी (60 वर्ष) की हत्या कर दी.

हत्या के बाद भाग रहे प्रेमी महुआ (वैशाली) सुजीत पासवान को ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई कर दी. जानीपुर के थानेदार मोहन प्रसाद सिंह ने मृतका की बहू प्रतिमा देवी और उसके प्रेमी सुजीत पासवान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. मृतका शीला देवी के पति छोटन राय की हत्या गोली मार कर संपत्ति विवाद में वर्ष 1997 में कर दी गयी थी.शीला देवी के पुत्र पप्पू राय की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. उसकी बहूं को एक बेटा पीयूष (8 साल) और बेटी सिजल (7 साल) है.
जानकारी के अनुसार गोरिया डेरा निवासी शीला देवी पति की हत्या और बेटे की मौत के बाद अपने बहू प्रतिमा देवी और पोता-पोती के साथ रहती थी. शीला देवी की तीन बेटियों की शादी भी हो चुकी है. दो बेटियां अपने ससुराल में रहती हैं और एक बेटी और दामाद गोरिया डेरा में.
शीला के पुत्र पप्पू राय की मौत के एक साल बाद बहू प्रतिमा देवी का सुजीत पासवान के साथ अवैध संबंध तब बना जब प्रतिमा अपनी बड़ी बहन ललिता देवी के घर बभनपुरा आना- जाना करने लगी. ललिता देवी के पति मंटू राय की भी पूर्व में हो चुकी है. पकड़े गये प्रेमी सुजीत पासवान के पिता अवधेश पासवान और ललिता के पति मंटू के साथ मित्रता थी. अवधेश पासवान बभनपुरा में ही ललिता देवी के घर के नजदीक किराये के मकान में रह कर ठेकेदारी का काम करता था. ग्रामीणों ने बताया कि ललिता देवी के पति मंटू राय की मौत के बाद अवधेश पासवान का ललिता देवी के घर आना-जाना बढ़ गया था.
मंगलवार को अवधेश का बेटा सुजीत पासवान (20 वर्ष) प्रतिमा देवी के घर पहुंचा.इसकी भनक प्रतिमा की सास शीला देवी को लगी, तो उसने विरोध किया. इसके बाद प्रतिमा और उसके प्रेमी सुजीत पासवान ने मिल कर गमछे से शीला देवी की गला दबा कर हत्या कर दी. यह देख कर घर में मौजूद पोता और पोती ने शोर मचा दिया. शोर सुन कर जमा ग्रामीणों ने सुजीत पासवान को खदेड़ कर पकड़ा और जम कर पिटाई करने लगे. इसी बीच किसी ने जानीपुर थाने को खबर कर दी. जानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से सुजीत को छुड़ा कर थाने ले गयी. बताया जाता है कि शीला देवी के पास करोड़ों की जायदाद है और इस जायदाद पर कई लोगों की नजर लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें