बरियारपुर : रतनपुर पंचायत के उब्भी वनवर्षा में मंगलवार को मद्य निषेद्य जागरूकता को लेकर आम सभा का अयोजन किया गया. आमसभा में बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि शराब के सेवन से घर परिवार उजड़ जाता है. महिलाओं ने कहा कि शराब बंद होने से लोग बेरोजगार हो गये हैं और रोजगार के लिए भटक रहे हैं. आमसभा में अंचलाधिकारी मुकुल कुमार झा, थानाध्यक्ष अभिनव दुबे, ऋषिकुण्ड विकास मंच के संयोजक मनोज कुमार सिंह, अध्यक्ष चन्द्र दिवाकर कुमार, रतनपुर पंचायत के मुखिया मुन्ना दास मौजूद थे. इधर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों मे बच्चों ने मद्य निषेद्य को लेकर मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली.
मध्य विद्यालय शकहरा टोला में प्रधानाध्यापक मकेश्वर पासवान, हरिजन कल्याण टोला में प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार, उब्भी बनवर्षा में प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार, रतनपुर में प्रधानाध्यापक संजय चौधरी, काजीचक में प्रधानाध्यापक सुमित सुमन, चिड़ैयाबाद में प्रधानाध्यापक सावित्री देवी, ब्रहमस्थान में प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. मौके पर बीआरपी मुदित कुमार, शिक्षक अरबिन्द पासवान, अशोक शर्मा, बालकृष्ण, सिताराम सितारा, मधुमति कुमारी, खुशबु रानी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे.