13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा : घर में लगी आग, तीन जिंदा जले

उदाकिशुनगंज : प्रखंड अंतर्गत शहजादपुर पंचायत के लुखी बासा में सोमवार की रात आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्य मनी देवी, हीरालाल कुमार व सुनीता कुमारी जिंदा जल गये. सास रानी देवी व ससुर उपेंद्र मंडल कोलकता स्थित गंगा सागर स्नान के लिए गये हुए हैं. वहीं पति भविष्यचंद्र […]

उदाकिशुनगंज : प्रखंड अंतर्गत शहजादपुर पंचायत के लुखी बासा में सोमवार की रात आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्य मनी देवी, हीरालाल कुमार व सुनीता कुमारी जिंदा जल गये.

सास रानी देवी व ससुर उपेंद्र मंडल कोलकता स्थित गंगा सागर स्नान के लिए गये हुए हैं. वहीं पति भविष्यचंद्र मंडल बाहर रह कर मजदूरी करता है.
मधेपुरा : घर में…
लोगों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस-प्रशासन व अधिकारियों को दी गयी. सूचना पर एसडीओ उदाकिशुनगंज मुकेश कुमार, अंचलाधिकारी उत्पल हिमवान, डीएसपी अरुण कुमार दुबे उदाकिशुनगंज पुलिस व बुधामा ओपी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया.
घर में रखे दीपक से लगी आग : उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के शहजादपुर पंचायत के लुखी बासा निवासी भविष्यचंद्र मंडल की 28 वर्षीया पत्नी मनी देवी रोज की तरह सोमवार को अपने सात वर्षीय पुत्र हीरालाल कुमार व चार वर्षीय पुत्री सुनीता कुमारी के साथ भोजन के बाद सो गयी. अचानक घर में आग लग गयी. घर का दरवाजा बंद रहने के कारण घर से कोई भी सदस्य बाहर नहीं निकल पाया. इसके कारण घर में सो रहे तीनों सदस्यों की जलने से मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि मनी देवी के पति रोजी-रोटी की जुगाड़ में परिवार से दूर गुजरात में रहता है. चार दिन पूर्व गांव के कुछ लोग कोलकता स्थित गंगा सागर स्नान के लिए जा रहा थे. उन लोगों के साथ रानी देवी व उपेंद्र मंडल भी गंगा सागर स्नान के लिए चले गये. इस बाबत अंचलाधिकारी उदाकिशुनगंज उत्पल हिमवान ने बताया कि घर में रखे दीपक से घर में आग लगी है. परिवार का कोई अन्य सदस्य घर पर नहीं होने के कारण कोई भी अनुदान नहीं दिया गया है. मनी देवी के पति भविष्यचंद्र मंडल गुजरात में हैं. गुजरात से आने के बाद राहत सामग्री व अन्य कार्यों के लिए 13 हजार 900 रुपये व अनुदान राशि 12 लाख रुपये दिया जायेगा.
उदाकिशुनगंज के लुखी बासा की घटना
घर में साेये थे सभी, लगी आग, लाखों की संपत्ति का नुकसान
सास-ससुर तीन-चार दिन पूर्व गये गंगा नहाने, पति बाहर रह करता है मजदूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें