15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टांप दर्शाता है एेतिहासिक पृष्ठभूमि की तसवीर

स्टांप उत्सव मेला. सिदो कान्हू हाई स्कूल पर बने विशेष आवरण का हुआ लोकार्पण, बोले वीसी स्टांप उत्सव मेला में डाक टिकटों का संग्रह लगाया गया. इस दौरान लोगों को जो डाक टिकटों के इतिहास के साथ-साथ भूगोल की भी जानकारी दी गयी. पत्र व्यवाहर की प्रवृति पुन: जागृत करने पर बल दिया. दुमका : […]

स्टांप उत्सव मेला. सिदो कान्हू हाई स्कूल पर बने विशेष आवरण का हुआ लोकार्पण, बोले वीसी

स्टांप उत्सव मेला में डाक टिकटों का संग्रह लगाया गया. इस दौरान लोगों को जो डाक टिकटों के इतिहास के साथ-साथ भूगोल की भी जानकारी दी गयी. पत्र व्यवाहर की प्रवृति पुन: जागृत करने पर बल दिया.
दुमका : उपराजधानी दुमका में डाक विभाग द्वारा पहली बार स्टांप उत्सव मेला आयोजित किया गया है. दो दिवसीय इस स्टांप उत्सव मेला का उद‍घाटन बतौर मुख्य अतिथि सिदो कान्हू मुर्मू विवि के कुलपति प्रो डॉ कमर अहसन, मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार, नगर परिषद‍ अध्यक्ष अमिता रक्षित एवं सिदो कान्हू हाई स्कूल के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में वीसी डॉ अहसन ने कहा कि डाक टिकटें इतिहास के साथ-साथ भूगोल की भी जानकारी देती है. उन्होंने बताया कि स्टांपों में खासकर विरासत से जुड़े इतिहास का पता चलता है.
उन्होंने महाडाक अध्यक्ष श्री कुमार के सुझावों से सहमत होते हुए कहा कि स्टांपों की उपयोगिता एवं हॉबी बच्चों को आगे बढ़ा सकती है. वह खुद स्टांप संकलन के शौकीन रह चुके हैं. उन्होंने स्कूली बच्चों में पत्र लिखने की प्रवृति पुन: जागृत करने की आवश्यकता जतायी. उन्होंने कहा कि माता-पिता, सगे संबंधी सहित दुश्मनों को दोस्त बनाने का बहुत अच्छा माध्यम पत्र लेखन है. उन्होंने डाक सेवाओं व स्टांप वितरण की सुलभ व्यवस्था बहाल करने का आग्रह भी किया. मुख्य महाडाक अध्यक्ष ने कहा कि स्टांप संकलन किसी भी व्यक्ति को अमर बना देती है. मनुष्य में संकलन की शक्ति प्रबल होती है. मनुष्य में संकलन की दो प्रकार की प्रवृति होती है. वह चाहे धन की हो, या ज्ञान की. दूसरी महत्वपूर्ण संकलन की इच्छा अमर होने की होती है. स्टांप संकलन एकमात्र वह रास्ता है, जो मनुष्य को अमर कर डालता है. उन्होंने कहा कि फिलाटेली की हॉबी से अधिक उपार्जन भी संभव है. चीन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां प्रतिवर्ष 12 हजार करोड़ इससे संकलन किये जाते हैं. अमेरिका में आंदोलन नॉलेज थ्रु स्टांप चल रहा है. वहां के युवाओं में 50 से 70 फीसदी नॉलेज की क्षमता इससे बढ़ती है. स्टांप को नॉलेजों की डिक्सनरी बताते हुए विभिन्न ज्ञान, परिदृश्य एवं इतिहास की पृष्ठभूमि बताया. कहा कि बड़ी हस्तियों के साथ-साथ कौन बनेगा करोड़पति के सभी विजेता भी फिलाटेली के शौकीन थे. उन्होंने माई स्टांप योजना के तहत अपील की कि बच्चें अपने शिक्षक, अभिभावक को भी टीचर्स डे, फादर डे, मदर डे सहित तमाम खास अवसरों पर उनकी तस्वीर वाले स्टांप देकर सम्मानित करें.
सिदो कान्हू हाई स्कूल पर तैयार किये गये विशेष आवरण का लोकार्पण
शिव सर्किट सहित दुमका के सिदो कान्हू हाई स्कूल पर तैयार किये गये विशेष आवरण का लोकार्पण भी किया गया. सिदो कान्हू हाई स्कूल पचीसवां साल पूरा कर चुका है और उपराजधानी दुमका में राष्ट्रीय नैतिक मूल्यों पर आधारित उत्कृष्ठ शिक्षा व्यवस्था सुलभ करा रहा है. इस विशेष आवरण में सिदो कान्हू हाई स्कूल की तस्वीर के अलावा संक्षिप्त परिचय भी सन्नहित है. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ डाक अधीक्षक सत्यकाम ने किया. बच्चों के बीच पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई. बुधवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित होगी.
रजत मुखर्जी सहित कई फिलाटेलिस्ट जुटे
उपराजधानी दुमका में इस दो दिवसीय स्टांप उत्सव मेला में देवघर के रजत मुखर्जी सहित डाक टिकट संग्रह करने वाले कई फिलाटेलिस्ट इसमें शिरकत कर रहे हैं. रजत के पास एक लाख से अधिक डाक टिकटों का संग्रह हैं. इसके अलावा उनके पास कई देशों के सिक्कों का भी बेजोड़ संग्रह हैं. बोकारो से भी फिलाटेलिस्ट इसमें श्रारीक हुए हैं तथा प्रदर्शनी लगाये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें