14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम अपडेट,निकलने लगे 10 हजार,मगर कैश नहीं

भागलपुर : एटीएम को अपडेट कर दिया गया है. मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे के बाद एक बार में 10 हजार रुपये निकलने लगे हैं. मगर, एटीएम में कैश ही नहीं है. छोटे नोट में 100 और 500 के नोट तो बिल्कुल ही नहीं है. किसी में मिल जाये, तो वह ग्राहक सौभाग्यशाली होगा. केवल […]

भागलपुर : एटीएम को अपडेट कर दिया गया है. मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे के बाद एक बार में 10 हजार रुपये निकलने लगे हैं. मगर, एटीएम में कैश ही नहीं है. छोटे नोट में 100 और 500 के नोट तो बिल्कुल ही नहीं है. किसी में मिल जाये, तो वह ग्राहक सौभाग्यशाली होगा. केवल एसबीआइ के इ-कॉर्नर और इ-लॉबी से ही उम्मीद की जा सकती है.

मंगलवार को पूरे दिन तो इ-कॉर्नर से केवल दो हजार के नोट निकले. इसके ठीक नजदीक इ-लॉबी से 500 और 2000 के नोट निकल रहे थे. अन्य दूसरे एटीएम में से किसी में 2000 के नोट थे, तो वहीं अधिकतर खाली पड़े थे. एटीएम में रुपये निकालने वालों का कहना था कि अब एटीएम अपडेट हो गये हैं, तो अब कम से कम 10,000 रुपये एक बार में निकाल सकेंगे. मगर, यह तब संभव होगा, जब छोटे नोटों की कमी दूर होगी. बैंकों को एटीएम को छोटे नोट 500 और 100 से अपडेट रखना चाहिए.

क्या कहते हैं ग्राहक. मुकेश कुमार बोले कि अगर सभी एटीएम में कैश डाल दिया जाये तो ग्राहकों की बैंक में लाइन काफी कम हो जायेगी. केवल कुछ ही एटीएम में कैश डाला जा रहा है, जिससे ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ रही है. नरेंद्र कुमार का कहना है कि अभी लग्न का सीजन चल रहा है, ऐसे में छोटे नोट नहीं मिलने से दिक्कत होगी. बाहर आने-जाने में छोटे नोट ज्यादा महत्व रखते हैं.
बड़ी राहत. एटीएम से पैसे निकालने को लेकर आरबीआइ ने बड़ी राहत दी है. एटीएम से एक दिन में 10 हजार रुपये तक निकाल सकेंगे. पहले यह सीमा 4500 रुपये रोजाना थी. हालांकि, बचत खाते से हफ्ते में 24 हजार रुपये तक की निकासी सीमा अभी भी लागू है. चालू खाते (करंट अकाउंट) से पैसे निकालने की साप्ताहिक सीमा भी बढ़ गयी है. हफ्ते में अब 50 हजार के बजाय एक लाख रुपये तक निकाले जा सकते हैं.
सभी मिल कर शराबबंदी को सफल बनायें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें