19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह साल में एनपीएस की परिसंपत्ति में हुई उल्लेखनीय वृद्धि

मुंबई : नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में पिछले छह साल में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी है. पेंशन नियामक पीएफआरडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. पीएफआरडीए के निवर्तमान पूर्णकालिक सदस्य (वित्त) आरपी वर्मा ने कहा कि मार्च, 2010 को प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति (एयूएम) केवल 4,679 करोड़ रुपये थी, जो […]

मुंबई : नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में पिछले छह साल में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी है. पेंशन नियामक पीएफआरडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. पीएफआरडीए के निवर्तमान पूर्णकालिक सदस्य (वित्त) आरपी वर्मा ने कहा कि मार्च, 2010 को प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति (एयूएम) केवल 4,679 करोड़ रुपये थी, जो मार्च 2016 में उल्लेखनीय रूप से बढ़कर 1,18,801 करोड़ रुपये हो गयी. वहीं, दिसंबर 2016 में यह 1,61,016 करोड़ रुपये हो गयी.

उन्होंने कहा कि अंशधारकों की संख्या इस दौरान 7.76 लाख (मार्च 2010) से बढ़कर 141.88 लाख पहुंच गयी. हालांकि, वर्मा ने कहा कि इसमें बड़ी हिस्सेदारी सरकारी क्षेत्र की है. केंद्र तथा राज्य कर्मचारियों की कुल एयूएम में हिस्सेदारी करीब 88 फीसदी है, जबकि अंशधारकों की संख्या के मामले में इनकी हिस्सेदारी 35 फीसदी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें