रायडीह के पालामाड़ा नदी में बन रहा पुल
ठेकेदार कम मजदूरी दे रहा था. माओवादियों ने कहा : जब तक पूरी मजदूरी नहीं दोगे, काम बंद रहेगा. पुल का काम बंद होने की जानकारी प्रशासन को नहीं.
गुमला : रायडीह प्रखंड के मसरीबेड़ा गांव के समीप पालामाड़ा नदी पर 45 लाख रुपये की लागत से बन रहे पुल निर्माण कार्य को भाकपा माओवादियों ने बंद करा दिया है. तीन दिन से काम बंद है.
नक्सलियों की धमकी के बाद ठेकेदार डर से काम कराने को तैयार नहीं है. यह पुल जरजट्टा व सलकाया गांव के बीच बन रहा है. विशेष प्रमंडल गुमला से ठेकेदार विनोद प्रसाद काम करवा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुल निर्माण में लगे मजदूरों को कम मजदूरी मिल रही थी. जब इसकी शिकायत माओवादियों के पास पहुंची तो तीन दिन पहले माओवादियों का दस्ता पालामाड़ा नदी के समीप पहुंचा और धमकाते हुए काम बंद करा दिया. इधर, पुल का काम बंद होने के संबंध में पूछे जाने पर मुंशी व ठेकेदार अलग-अलग बातें बता रहे हैं. मुख्य ठेकेदार विनोद प्रसाद ने बताया कि अत्याधिक ठंड के कारण मजदूर काम करने के लिए नहीं मिल रहे हैं. इस कारण काम शुरू नहीं किया गया और तीन दिन से काम बंद रखा गया है. माओवादियों द्वारा बंद कराने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. पता करना होगा कि मुंशी ने क्यों काम बंद कराया है.
वहीं काम देख रहे मुंशी हरि सिंह ने बताया कि पुल का काम सामग्री नहीं मिलने के कारण बंद रखा गया है. कम मजदूरी देने की बात गलत है. जल्द काम शुरू करेंगे. इधर, माओवादियों ने फरमान जारी किया है कि मजदूरों को पूरा मजदूरी दें. तभी काम शुरू करें.