13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 52 अंक टूटा, निफ्टी भी 8,400 के नीचे

मुंबई : वृद्धि को लेकर चिंता के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज मामूली नुकसान से 27,236 अंक पर आ गया. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आइएमएफ) ने कल चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान एक प्रतिशत घटाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया. रिलायंस इंडस्टरीज के शेयर में गिरावट का असर भी बाजार […]

मुंबई : वृद्धि को लेकर चिंता के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज मामूली नुकसान से 27,236 अंक पर आ गया. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आइएमएफ) ने कल चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान एक प्रतिशत घटाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया. रिलायंस इंडस्टरीज के शेयर में गिरावट का असर भी बाजार पर दिखाई दिया. रिलायंस का शेयर दबाव में रहा. उसके दूरसंचार उपक्रम खर्च को लेकर चिंता से कंपनी के तिमाही नतीजाें पर कुछ असर हुआ है.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयराें वाला सेंसेक्स आज मजबूत रुख से खुलने के बाद अंत में 52.51 अंक या 0.19 प्रतिशत नुकसान से 27,235.66 अंक रह गया. कारोबार के दौरान यह 27,381.43 से 27,179.19 अंक के दायरे में रहा. कल के कारोबार में सेंसेक्स 50.11 अंक चढ़ा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14.80 अंक या 0.18 प्रतिशत के नुकसान से 8,398 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान यह 8,440.90 से 8,378.30 अंक के दायरे में ऊपर नीचे हुआ. धातु, तेल एवं गैस, पीएसयू, वाहन और बैंकिंग खंड के सूचकांक 1.52 प्रतिशत तक नीचे आए. विदेशी पूंजी की सतत निकासी तथा यूरोपीय बाजार की कमजोर शुरुआत से भी यहां धारणा प्रभावित हुई. रिलायंस इंडस्टरीज का तीसरी तिमाही शुद्ध लाभ 3.6 प्रतिशत बढ़ा है. कमजोर शुरुआत के बाद आज कंपनी का शेयर 3.31 प्रतिशत के नुकसान से 1,041.30 रुपये रह गया.

जियोजित बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘जीएसटी के क्रियान्वयन पर सहमति से बाजार आज सकारात्मक रुख के साथ खुले लेकिन यह रख ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सका. आइएमएफ के वृद्धि दर के अनुमान को एक प्रतिशत घटाने से यहां निवेशकाें की धारणा पर असर पड़ा.”

कोल इंडिया के शेयर में 2.41 प्रतिशत, ओएनजीसी में 1.74 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स में 1.68 प्रतिशत तथा एचडीएफसी में 1.02 प्रतिशत का नुकसान रहा. वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी का शेयर 3.08 प्रतिशत चढ़ गया. एशियन पेंट्स में 2.72 प्रतिशत, एक्सिस बैंक में 1.98 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.52 प्रतिशत तथा आइटीसी में 1.35 प्रतिशत लाभ रहा. अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकाें ने कल शुद्ध रूप से 347.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

एशियाई बाजाराें में जापान का निक्की 1.48 प्रतिशत टूट गया. वहीं हांगकांग के बाजार में 0.54 प्रतिशत तथा शंघाई में 0.17 प्रतिशत का लाभ रहा. बीएसई मिडकैप में कोई बदलाव नहीं हुआ. स्मालकैप 0.33 प्रतिशत लाभ में रहा. सेंसेक्स के 30 शेयराें में 18 नुकसान में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें