Advertisement
लड़कियां कराटे जरूर सीखें: उर्मिला
रामगढ़ : शहर के लाॅयंस क्लब के सभागार में शोतोकान कराटे डू फेडरेशन की ओर एक दिवसीय जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन डीएवी हजारीबाग जोन की निदेशक उर्मिला सिंह ने दीप जला कर किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बालिकाओं को कराटा जरूर सीखना चाहिए. महिलाओ व लड़कियों के […]
रामगढ़ : शहर के लाॅयंस क्लब के सभागार में शोतोकान कराटे डू फेडरेशन की ओर एक दिवसीय जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन डीएवी हजारीबाग जोन की निदेशक उर्मिला सिंह ने दीप जला कर किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बालिकाओं को कराटा जरूर सीखना चाहिए. महिलाओ व लड़कियों के खिलाफ बढ़ते अपराध को रोकने के लिए स्वयं की सुरक्षा के लिए कराटे जानना जरूरी है.
प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों के 15 कराटेकारों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. चयनित खिलाड़ी रांची के खेलगांव में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में रामगढ़ जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीतने के बाद खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
कार्यक्रम में एसोसिएशन के सचिव सेंसी शशि पांडेय, संजय सोनकर, चंद्रशेखर राम करमाली, योगेंद्र गंझू, मार्शल टुडू, चंदन साहनी, कमल नायक, विजय रंजन, अरूण साव, अरूण कुमार, काजल रानी, कुमकुम श्री आदि उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement