7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.40 करोड़ की टाउकेई छिपकली जब्त दो तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज रेलवे स्टेशन पर गयी छापेमारी, मेघालय से लेकर आये थे, नेपाल के रास्ते चीन भेजी जानी थी छिपकली कैंसर व अन्य रोगों के इलाज में होता है इस्तेमाल किशनगंज : सएसबी 12वीं वाहिनी, वन विभाग और जीआरपी की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर किशनगंज रेलवे स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर के नजदीक […]

किशनगंज रेलवे स्टेशन पर गयी छापेमारी, मेघालय से लेकर आये थे, नेपाल के रास्ते चीन भेजी जानी थी छिपकली

कैंसर व अन्य रोगों के इलाज में होता है इस्तेमाल
किशनगंज : सएसबी 12वीं वाहिनी, वन विभाग और जीआरपी की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर किशनगंज रेलवे स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर के नजदीक छापेमारी कर दो तस्करों को दो टाउकेई छिपकली के साथ धर दबोचा. गिरफ्तार दोनों तस्कर शहर अली, बरपेटा और हमीदुल रहमान साकिन कोकराझाड़, असम का निवासी है. गिरफ्तार दोनों तस्कर मेघालय से
1.40 करोड़ की…
टाउकेई छिपकली को लेकर किशनगंज आये थे, जहां किसी अन्य को डिलिवरी देने आये थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रजाति की छिपकली एशिया के कुछ हिस्सों में औषधीय ट्रेडों के लिए उपयोग किया जाता है. तस्कर इसे नेपाल के रास्ते चीन भेजने की फिराक में थे, जहां कैंसर और अन्य असाध्य रोगों के इलाज में इनका बतौर दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
एसएसबी के उप समादेष्टा कुमार सुंदरम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. बरामद टाउकेई छिपकली की विदेशों में भारी मांग है और यह प्राय: विलुप्त प्रजाति है. जब्त टाउकेई छिपकली की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ चालीस लाख है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है और इसके गिरोह के सदस्यों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें