बसंतपुर : थाने के बरवां खुर्द स्थित रिमझिम होटल के पास से 95 बोतल अंगरेजी शराब के साथ धंधेबाज को बसंतपुर पुलिस ने रविवार की रात गिरफ्तार किया. गिरफ्तार धंधेबाज बरवां खुर्द निवासी संजीव कुमार सिंह उ़र्फ मणि सिंह बताया जाता है. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि रविवार की रात पुलिस बल के साथ गश्ती पर निकले थे.
इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि बरवां खुर्द स्थित रिमझिम होटल में शराब की बिक्री हो रही है. सूचना के सत्यापन हेतु वहां पहुंचने पर एक व्यक्ति पुलिस जीप देख भागने लगा. जवानों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया. उसके बाद होटल की तलाशी लेने पर 95 बोतल अंगरेजी शराब बरामद हुई. उसे जेल भेज दिया गया.