वेलिंगटन : बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकर रहीम को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जिन्हें पहले टेस्ट के आखिरी दिन सिर पर टिम साउदी का बाउंसर लग गया था. टीम के प्रवक्ता ने कहा कि मुशफिकर का अस्पताल में एक्सरे हुआ है और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी है.
मुशफिकर चोट लगने के बाद काफी समय पिच पर रहे और दोनों टीमों के मेडिकल स्टाफ ने उनका उपचार किया. इसके बाद उन्हें एंबुलैंस से अस्पताल ले जाया गया.