11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए काम करें”

मद्य निषेध को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं का जिला सम्मेलन आयोजित नवादा नगर. मानव शृंखला कार्यक्रम की सफलता के लिए जदयू कार्यकर्ताओं का जिला सम्मेलन रविवार को किया गया. सम्मेलन में जिले के विभिन्न प्रखंडों के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह मानव शृंखला कार्यक्रम के जिला प्रभारी व ग्रामीण विकास मंत्री सह […]

मद्य निषेध को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं का जिला सम्मेलन आयोजित
नवादा नगर. मानव शृंखला कार्यक्रम की सफलता के लिए जदयू कार्यकर्ताओं का जिला सम्मेलन रविवार को किया गया. सम्मेलन में जिले के विभिन्न प्रखंडों के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह मानव शृंखला कार्यक्रम के जिला प्रभारी व ग्रामीण विकास मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार की उपस्थिति में हुए सम्मेलन में कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में गोविंदपुर के पूर्व विधायक कौशल यादव ने कहा कि समाज की बेहतरी के लिए हो रहे इस कार्यक्रम में जदयू कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ इसे सफल बनाने के लिए काम करें.
बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आये कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी तैयारियों की बात बतायी. बैठक में प्रशासनिक जानकारी देने के लिए आये सदर एसडीओ राजेश कुमार ने जिले के मुख्य मार्ग के अलावे उप मार्ग के क्षेत्र के बारे में बताया. मुख्य मार्ग में एनएच-31 पर नालंदा सीमा खरांट से रजौली में कोडरमा बॉर्डर तक यह मानव शृंखला बनेगी, जबकि सात उपमार्ग बनाये गये हैं. जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के कार्यकर्ता एकजुट हो जायें, क्योंकि इसमें कौशल यादव व सलमान रागीब के नेतृत्व में जिला पूरे राज्य में आगे होगा. विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि शराबबंदी के समर्थन में मानव शृंखला बना कर जनता को जागृत करना है. बैठक में पटना में नाव हादसे में डूबे लोगों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन भी रखा गया.
कार्यक्रम में मंच का संचालन ज्योति पासवान ने किया. कार्यक्रम में विनय यादव, तौकीर शहंशाह, इ केबी प्रसाद, राजकुमार यादव, हैदर इकबाल मेजर, कृष्ण कुमार प्रभाकर, नारायण मोहन स्वामी, मणीलाल कुशवाहा, मो मसीहउद्दीन, अनवर भट्ट, मुक्तार कुरैसी, जय शंकर चंद्रवंशी, इजहार रब्बानी, शिवचरण मेहता, मनोहर पासवान, प्रो प्रमीला देवी, मंजूर आलम, मेजर खान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें