Advertisement
त्रिशक्ति कोर युद्ध स्मारक पर मनाया गया सेना दिवस
लेफ्टिनेंट जनरल संजय झा ने शहीदों को दी पुष्पांजलि सुकना (सिलीगुड़ी). रविवार को त्रिशक्ति कोर युद्ध स्मारक पर सेना दिवस मनाया गया. उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी के ही दिन जनरल केएम करिअप्पा ने भारतीय सेना के प्रथम कमांडर इन चीफ की जिम्मेदारी अंतिम ब्रिटिश कमांडर सर फ्रांसिस बूचर से संभाली थी. इसी घटना की […]
लेफ्टिनेंट जनरल संजय झा ने शहीदों को दी पुष्पांजलि
सुकना (सिलीगुड़ी). रविवार को त्रिशक्ति कोर युद्ध स्मारक पर सेना दिवस मनाया गया. उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी के ही दिन जनरल केएम करिअप्पा ने भारतीय सेना के प्रथम कमांडर इन चीफ की जिम्मेदारी अंतिम ब्रिटिश कमांडर सर फ्रांसिस बूचर से संभाली थी. इसी घटना की याद में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर साहसी और वीर जवानों जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी उन्हें सलाम किया जाता है. त्रिशक्ति कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुमार झा ने त्रिशक्ति कोर युद्ध स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद उन्होंने त्रिशक्ति कोर के संग्रहालय का परिदर्शन किया, जहां इस कोर के सैनिकों के शौर्य और शहादत की कहानियों को प्रदर्शित किया गया है. इस संग्रहालय में भारतीय सैनिकों द्वारा इस्तेमाल किये गये हथियारों को भी प्रदर्शित किया गया है. इसके अलावा वह हथियार भी रखे हुए हैं, जो भारतीय जवानों ने विभिन्न अभियानों में दुश्मनों से छीने थे. इसमें सबसे खास 1971 के युद्ध से जुड़ी चीजें हैं, जो भारतीय सेना के विजय चिह्न के रूप में रखी हुई हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement