22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खानपुर हाइस्कूल में शिक्षकों का अभाव

सुलतानगंज : उच्च विद्यालय खानपुर में संसाधनों की घोर कमी है. भवन जर्जर है. बेंच-डेस्क, खेल संसाधन, क्रीड़ा मैदान व अन्य सुविधाएं यहां नहीं हैं. भवन में खिड़की, चौखट तक नहीं है. शिक्षकों के बैठने के लिए पर्याप्त कुरसी नहीं है. स्कूल में शिक्षकों की घोर कमी है. अंगरेजी, संस्कृत, भूगोल व कंप्यूटर के शिक्षक […]

सुलतानगंज : उच्च विद्यालय खानपुर में संसाधनों की घोर कमी है. भवन जर्जर है. बेंच-डेस्क, खेल संसाधन, क्रीड़ा मैदान व अन्य सुविधाएं यहां नहीं हैं. भवन में खिड़की, चौखट तक नहीं है. शिक्षकों के बैठने के लिए पर्याप्त कुरसी नहीं है. स्कूल में शिक्षकों की घोर कमी है. अंगरेजी, संस्कृत, भूगोल व कंप्यूटर के शिक्षक नहीं हैं. कंप्यूटर कक्ष महीनों से नहीं खुला है. इस स्कूल में आठ गांव कपसौना, सरहा, भीखनपुर, रसीदपुर, आवा मुक्तारपुर, खानपुर माल, इंगलिश व दौलतपुर के बच्चे पढ़ने आते हैं.

छात्रा प्रिया, दीपशिखा, छात्र प्रिंस आदि कहते हैं थोड़ी सी बारिश में ही कमरे में पानी जमा हो जाता है. चारो ओर से खुला है. स्कूल तक आने के लिए पक्का रास्ता भी नहीं है. बरसात में स्कूल आने में भी काफी परेशानी होती है. स्कूल में दस शिक्षक प्रतिनियुक्त है. बच्चों की संख्या दो सौ से अधिक है. ग्रामीण कहते हैं कि स्कूल भवन निर्माण के लिए कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवेदन दिया गया, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. तीन कमरे में ही पठन-पाठन व कार्यालय का संचालन हो रहा है. प्रधानाध्यापक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लिपिक व चतुर्थवर्गीय कर्मी भी स्कूल में नहीं है. इस कारण काफी परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें