घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में टुसू मेला 21 जनवरी को होगा. कंचन कर ने बताया कि मेला में विभिन्न जगहों से टुसू प्रतिमाएं आयेंगी. टुसू प्रतिमाओं को लाने वाले को आकर्षक पुरस्कार दिया जायेगा.
Advertisement
दाहीगोड़ा में टुसू मेला 21 को
घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में टुसू मेला 21 जनवरी को होगा. कंचन कर ने बताया कि मेला में विभिन्न जगहों से टुसू प्रतिमाएं आयेंगी. टुसू प्रतिमाओं को लाने वाले को आकर्षक पुरस्कार दिया जायेगा. गालूडीह : आखान जात्रा की रही धूम: गालूडीह. गालूडीह में रविवार को आखान जात्रा की धूम रही. यह दिन किसान […]
गालूडीह : आखान जात्रा की रही धूम: गालूडीह. गालूडीह में रविवार को आखान जात्रा की धूम रही. यह दिन किसान शुभ मानते हैं. आज से खेती की शुरूआत की जाती है. सुबह में आदिवासी और कुड़मी समुदाय के लोग खेतों में हल चला कर खेती का शुभारंभ करते हैं. ऐसा नियम सदियों से चला आ रहा है. इस शुभ दिन में लोग शादी-विवाह के लिए भी बात-चीत की शुरुआत करते हैं. कई शुभ कार्य आज के दिन किए जाने का रिवाज है. अधिकांश ग्रामीण आज अपने घरों में मछली-भात का पकवान बना कर खाते हैं.
कुकड़ाखुपी में पीठा झांका आज
धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड की जुगीशोल पंचायत के कुकड़ाखुपी गांव में 16 जनवरी को पारंपरिक ढंग से पीठा झांका और टुसू मेला का आयोजन होगा. यह जानकारी पीठा झांका आयोजन कमेटी के अध्यक्ष बादल महतो ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement