तीन-चार लाख की आबादी रही परेशान
Advertisement
चार उपकेंद्रों में नौ घंटे बिजली ठप संकट. सर्दी में भी पानी के लिए लोगों के छूटे पसीने
तीन-चार लाख की आबादी रही परेशान सोमवार को भी सुबह से ठप रहेगी बिजली चार किमी में चल रहा है मेंटेनेंस कार्य दुरूस्त होगी मोतिहारी-बेतिया संचरण लाइन बेलिसराय, बंजरिया उपकेंद्र भी रहा प्रभावित मोतिहारी : मौसम सर्द थी, लेिकन पानी की व्यवस्था में पसीना छुट रहा था़ कारण शहर में सुबह तकरीबन नौ बजे से […]
सोमवार को भी सुबह से ठप रहेगी बिजली
चार किमी में चल रहा है मेंटेनेंस कार्य
दुरूस्त होगी मोतिहारी-बेतिया संचरण लाइन
बेलिसराय, बंजरिया उपकेंद्र भी रहा प्रभावित
मोतिहारी : मौसम सर्द थी, लेिकन पानी की व्यवस्था में पसीना छुट रहा था़ कारण शहर में सुबह तकरीबन नौ बजे से ही बिजली गायब रही़ किसी ने जेनरेटर से काम चलाया तो कईयों को बोतलबंद पानी खरीदना पड़ा़ चापाकलों पर भी लंबी कतार देखी गयी़ एक लाख 32 हजार के तार मेंटेनेंस को लेकर रविवार को प्रभावित रही चार उपकेंद्रों में बिजली. इससे करीब तीन लाख की आबादी प्रभावित हुई. विभाग की माने तो सोमवार को भी सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
इसके लिए सीएलडी पटना से दो दिन की अनुमति भी ली गयी है. बिजली बाधित रहने के कारण संपन्न वर्ग के लोग तो जेनरेटर के माध्यम से मोटर चलाकर घर के पानी टंकी को भरे. वहीं सामान्य व गरीब वर्ग के लोगों को चापाकल का सहारा लेना पड़ा. इधर इस समस्या से शहर की आधी आबादी यानि बाजार, छतौनी क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त बिजली मिली.
मोतिहारी-बेतिया संचरण लाइन में हो रहा कार्य : मोतिहारी ग्रिड से माधोपुर होकर बेतिया जानेवाली एक लाख 32 हजार केवीए के पुराने तार को बदलने का कार्य किया जा रहा है. करीब चार किमी में मेनटेनेंस कार्य करना है. ट्रांसमीशन के कार्यपालक अभियंता श्री गिरीश ने बताया कि मजुराहां ग्रिड से निकला तीन उपकेंद्र का तार एक साथ (आस-पास) क्रॉस करता है. आईटीआई के पास जिसे रविवार को दुरूस्त करने का कार्य किया गया. सोमवार को इसके आगे कार्य किया जायेगा.
मेंटेनेंस कार्य समाप्ति के बाद तार में फॉल्ट आने की समस्या दूर हो जायेगी. उन्होंने कहा कि सोमवार को भी सुबह नौ बजे से आपूर्ति बाधित की जायेगी. मेंटनेंस कार्य के लिए जो शाम कहीं छह बजे आपूर्ति बहाल होगी.
चार उपकेंद्रों से जुड़े उपभोक्ता रहे परेशान : मेंटेनेंस के कारण रविवार को शहर के बेलिसराय उपकेंद्र के अलावे बंजरिया, माधोपुर और अरेराज उपकेंद्र से जुड़े करीब तीन से चार लाख उपभोक्ता परेशान रहे. शहरी क्षेत्र के सदर अस्पताल, श्रीकृष्ण नगर, अगरवा, गायत्री नगर, बेलबनवा, शांतिपुरी, चांदमारी, न्यू चांदमारी आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति शाम करीब छह बजे तक चौपट रही. इसको ले लोगों को पानी की परेशानी तो हुई ही. नौकरी पेशा लोगों को रविवार छुट्टी के रोज टीवी का आनंद नहीं मिला. बेलिसराय उपकेंद्र में आपूर्ति प्रभावित होने से बापूधाम स्टेशन मोतिहारी, सदर अस्पताल में जेनरेटर से कार्य करना पड़ा. इस क्षेत्र के अलावे स्कूल, कॉलेज,थाना के अलावे करीब एक दर्जन छोटे-बड़े नर्सिंग होम है.
बेतिया जिले में भी बिजली आपूर्ति बाधित : पूर्वी चंपारण के तीन उपकेंद्र के अलावे बेतिया जिले के माधोपुर उपकेंद्र में बिजली प्रभावित होने के कारण पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड के इलाके और मोतिहारी जिले के हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र में भी आपूर्ति प्रभावित हुई. सप्लाई के कार्यपालक अभियंता अजय मिश्र ने बताया कि कार्य ट्रांसमिशन विभाग द्वारा किया जा रहा है.
सीएलडी से दो दिन कार्य करने की अनुमति मिली है. सोमवार को भी मेंटेनेंस कार्य सुबह नौ बजे से शाम करीब छह बजे तक होंगे. इसको देखते हुए उपभोक्ता आवश्यक कार्य निपटा लें.
गिरीश, कार्यपालक अभियंता, ट्रांसमिशन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement