मोतिहारी : शहर के चांदमारी (पिताम्बर नगर) स्थित भाकपा के जिला कार्यालय में रविवार को वामपंथी संगठन को ऊर्जा देने वाले पूर्व सांसद का. स्व पिताम्बर सिंह की जयंती मनायी गयी. भाकपा नेताओं ने उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उनके अधूरे काम को पूरा करने का संकल्प लिया. पूर्व विधायक त्रिवेणी तिवारी ने स्व सिंह द्वारा सामाजिक कार्यों की दिशा में किये गये काम को याद किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने दोनों चंपारणों में शिक्षा की नई ज्योति जलाकर लगभग 40 वर्षों तक प्रेरणादायक आंदोलन का नेतृत्व किया था.
वहीं भाकपा जिला मंत्री रामबचन तिवारी ने कहा कि स्व सिंह ने वामपंथी संगठन को ऊर्जा देकर काफी ऊंचाई तक ले गये. अधिवक्ता साथी डाॅ शंभु शरण सिंह ने कहा कि 25 हजार से अधिक सदस्यों वाले वामपंथी संगठन के नेतृत्वकर्ता रहे स्व सिंह की लोकप्रियता का अंजादा इसी से लगाया जा सकता है कि कई बार केसरिया विधानसभा के लोगों ने उनको अपना प्रतिनिधि चुना था. इस मौके पर भाकपा नेता विजय शंकर सिंह, कन्हैया प्रसाद, सुजीत कुमार सिंह, ब्रजभूषण सिंह, सुनील गिरि सहित अन्य मौजूद थे.