आरा : संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत रविवार को हो गयी. महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने इसके विरोध में हो – हल्ला मचाया. इसको लेकर काफी देर तक अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. बताया जा रहा है कि बक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव की महिला स्व लालबाबू की पत्नी उमा कुंवर को लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गयी थी.
डॉक्टर द्वारा जांच के बाद मौत की पुष्टि कर दी गयी. इसके बाद भी परिजन कर्मियों पर अस्पताल की पुर्जी बनाने के लिए दबाव बनाने लगे. कर्मियों ने इनकार किया तो परिजन हंगामा करने लगे. हालांकि अस्पताल प्रबंधन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और परिजन शव को लेकर चले गये.