21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाले से झुलसी सौ एकड़ मक्के की फसल किसानों में छायी मायूसी

पुरैनी(मधेपुरा) : तापमान में आयी गिरावट व मौसम के बदलते मिजाज और कोहरे की वजह से प्रखंड के गणेशपुर पंचायत अंतर्गत डुमरैल बहियार में लगभग सौ एकड़ से ज्यादा मकई की फसल झुलस गयी है़ जिससे किसानों में मायूसी छा गयी है. कड़ाके की ठंड में मकई के पौधों में पाला मारने के कारण पौधे […]

पुरैनी(मधेपुरा) : तापमान में आयी गिरावट व मौसम के बदलते मिजाज और कोहरे की वजह से प्रखंड के गणेशपुर पंचायत अंतर्गत डुमरैल बहियार में लगभग सौ एकड़ से ज्यादा मकई की फसल झुलस गयी है़ जिससे किसानों में मायूसी छा गयी है. कड़ाके की ठंड में मकई के पौधों में पाला मारने के कारण पौधे पीले होकर मुरझा चूके हैं. इसका सीधा असर मकई उत्पादन पर पड़ सकता है. किसान अजय यादव, कैलाश यादव, विपीन यादव, चंद्र किशोर यादव, उत्तम यादव,

पंकज यादव, रामचंद्र यादव, त्रिवेणी यादव, विजय यादव, पूरण मंडल, जूली देवी, बीबी ऐबुन, मो फुद्दीन श्रीनंदन यादव, हिमांशु कुमार, सुधांशु कुमार, बीबी मंजूरन आदि का कहना है कि आर्थिक संकट के बावजूद भी देर सबेर ही सही किसी तरह इधर उधर से कर्ज लेकर बुआई कर फसल को अाबाद किया, शुरुआती दौर में फसल देखने से लग रहा था कि इस बार उत्पादन अच्छा होगा, लेकिन मौसम की मार ने फसल को चौपट करके रख दिया.

कहते हैं बीइओ : प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार विश्वकर्मा ने फसल निरीक्षण के दौरान बताया कि इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी व कृषि वैज्ञानिक को सूचना दे दी गयी है. उन्होंने किसानों को फिलहाल हल्की सिंचाई व मल्टीमैग व मैनथेजेब मेडिसीन प्रति लीटर ढाई ग्राम की मात्रा में डाल कर छिड़काव करने को कहा. उन्होंने कहा कि पीड़ित किसानों के फसल का आकलन कर लिया गया है. विभागीय निर्देशानुसार आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें