यह अस्पताल कम दाम में अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है. इसका निर्माण अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुताबिक किया गया है.
श्री बरेलिया ने सभी न्यासी सदस्यों एवं दानदाताओं का उनके सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापन किया. हॉस्पिटल के सचिव सीए जीतेन्द्र मित्तल ने बताया कि हॉस्पीटल में चिकित्सा सेवा आगामी 5 फरवरी से शुरू होने जा रही है. उक्त अवसर पर एक कार्यक्रम ‘समर्पण-2017’ का आयोजन किया गया है. उन्होंने सभी से इसमें पधारने का निवेदन किया एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग की प्रार्थना की. इस अवसर पर ऑल इंडिया मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम जी अग्रवाल एवं महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल के न्यासी सदस्य दीपक गर्ग, हरेन्द्र लोहिया, जीतेन्द्र टिबड़ेवाल, प्रेम कुमार डांडेरीवाला (लाला), मनोज बिसलानिया, अमित अग्रवाल आदि उपस्थित थे.