कोलकाता. शनिवार को 42 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस व तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से एनएस रोड में प्रकाश दुगड़ व दिनेश मिश्रा के नेतृत्व में कंबल वितरण किया गया. मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 1500 सौ जरूरत मंद लोगों में कंबल वितरित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जोड़ासांको क्षेत्र की विधायक व केएमसी के बोरो चार की चेयरमैन स्मिता बक्सी, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव संजय बक्सी, तृणमूल कांग्रेस 41 नंबर वार्ड के अध्यक्ष तपन राय, वार्ड 45 नेता हरेश मिश्रा, नागेश्वर शर्मा, वरूण मल्लिक, अनिला खान, अशोक ओझा, मनोज सिंह, त्रिभुवन कुमार मिश्रा, नीरज सिंह, पप्पू चांडक, दिलीप सोनकर आदि मौजूद रहे. विधायक स्मिता बक्सी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी पर्व त्यौहार को मनाना भर पर्याप्त नहीं. पर्व या त्यौहार तब सार्थक हो जाते है जब जब हम समाज के हर वर्ग को इसमें शामिल कर लेते है.
पूर्व विधायक संजय बक्सी ने सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजक प्रकाश दुगड़ और दिनेश मिश्रा सहित पूरे टीम को विशेष रुप से साधुवाद दिया.
कार्यक्रम का संचालन राजू अंयगर ने किया. सभा में एन एस रोड के अनेकों व्यवसायी भी शामिल हुए. निरंजन केडिया, राजेश बैद, मनोज लुणिया, बाबुलाल दुधेलिया, असीत गांगुली, कमल फोगला, अमित मिश्रा, श्याम मिश्रा, मनीष सिंह, अनिल मिश्रा, दीपक सोनकर,बिट्टू पांडेय, अजय चौधरी, अजीत सिंह, राजेश तिवारी, पृथ्वी पांडेय, राजू चौरसिया,आदित्यनारायण दूबे, कृष्ण खरवार, राजा मिश्रा, अमृत पांडेय, प्रभात साव,चंदन साव, मनीष झांझरिया और रवि सिंह आदि ने आयोजन की सफलता में सक्रिय योगदान दिया.