पंचायत में हुई गड़बड़ी की शिकायत करने पहुंची समाहरणालय
Advertisement
चकरमा की उपमुखिया ने डीसी से की जांच की मांग
पंचायत में हुई गड़बड़ी की शिकायत करने पहुंची समाहरणालय देवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित चकरमा पंचायत के उपमुखिया केेला देवी शुक्रवार को पंचायत में विकास योजनाओं में हुई गड़बड़ी की शिकायत लेकर समाहरणालय पहुंचे. उपमुखिया ने डीसी को आवेदन देकर पंचायत में विकास योजनाओं में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग की है. उपमुखिया का […]
देवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित चकरमा पंचायत के उपमुखिया केेला देवी शुक्रवार को पंचायत में विकास योजनाओं में हुई गड़बड़ी की शिकायत लेकर समाहरणालय पहुंचे. उपमुखिया ने डीसी को आवेदन देकर पंचायत में विकास योजनाओं में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग की है. उपमुखिया का आरोप है कि चकरमा पंचायत में कार्यकारिणी की बैठक में पारित किये बगैर पांच चापानल मनमाने ढंग से लगाया गया है. चापानल कई ऐसी जगह लगा दी गयी है, जहां आबादी बहुत कम है. कार्यकारिणी में पारित किये बगैर 90 फीट पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया है, जबकि कागज में इसे 110 फीट दर्शाया गया है. खासपालक, दुधनियां, चकरमा केवट टोला,
चौपा गांव में प्राक्कलन के अनुसार चापानल नहीं लगाया गया है. चकरमा से दुधनियां गांव तक मिट्टी मोरम पथ में कार्य से भुगतान हुआ है. पंचायत सचिवालय में सामग्री खरीदारी में गड़गड़ी का आरोप लगाया गया है. उपमुखिया ने डीसी से प्रखंड के पदाधिकारी के बजाये जिलास्तर से टीम गठित कर जांच की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement